मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री करेंगे भोपाल मेट्रो का शिलान्यास, मंत्री पीसी शर्मा और जयवर्धन सिंह ने लिया तैयारियों का जायजा - foundation stone of Bhopal Metro

इंदौर के बाद अब भोपाल को मेट्रो की सौगात मिलने जा रही है, गुरूवार को सीएम कमलनाथ मेट्रो का शिलान्यास  करेंगे.

मुख्यमंत्री करेंगे भोपाल मेट्रो का शिलान्यास

By

Published : Sep 25, 2019, 10:27 PM IST

भोपाल।इंदौर के बाद अब राजधानी भोपाल को भी मेट्रो की सौगात मिलने जा रही है. गुरूवार को गायत्री मंदिर के पास आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री कमलनाथ भोपाल मेट्रो का शिलान्यास करेंगे. कार्यक्रम से पहले कार्यक्रम स्थल पर तैयारियों का जायजा लेने नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह और जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा पहुंचे.

मुख्यमंत्री करेंगे भोपाल मेट्रो का शिलान्यास

ईटीवी भारत से बात करते हुए जयवर्धन सिंह ने कहा कि गुरूवार का दिन भोपाल के लिए ऐतिहासिक होने वाला है. हमारी कोशिश यह रहेगी कि अच्छी गुणवत्ता के साथ प्रोजेक्ट पूरा हो साथ ही समय पर मेट्रो की सौगात लोगों को मिले. जयवर्धन ने कहा हमारा लक्ष्य 2022 तक भोपाल वासियों को मेट्रो मिल जाए.

बता दे भोपाल मेट्रो रेल प्रोजेक्ट मे 27. 87 किलोमीटर के दो कॉरिडोर बनेंगे, जिसकी लागत 6 हजार 941 करोड़ आने वाली है. एक कॉरिडोर करोंद सर्कल से एम्स तक बनेगा, जिसकी लम्बाई 14.94 किलोमीटर है और दूसरा भदभदा चौराहे से रत्नागिरी चौराहे तक जिसकी लम्बाई 12. 88 किलोमीटर होगी. पूरे प्रोजेक्ट में कुल 28 स्टेशन बनेंगे, जिसमें अंडर ग्राउंड सेक्शन 1.79 किलोमीटर का होगा, जिसमें 2 स्टेशन होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details