भोपाल। देश की राजधानी में सेंट्रल विस्टा परियोजना की आधारशिला रखे जाने को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह भारतीय संसद के नवीन भवन के भूमिपूजन पर मध्य प्रदेश की तरफ से उन्हें शुभकामनाएं दी हैं. मुख्यमंत्री शिवराज आज होने जा रहे भूमि पूजन कार्यक्रम में ऑनलाइन शामिल होंगे.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने पत्र में लिखा है कि इस महत्वाकांक्षी परियोजना की आधारशिला जब आपके द्वारा रखी जाएगी तब यह अनमोल क्षण भारत की लोकतांत्रिक परंपरा और विरासत के साक्षी बनेंगे. मैं इस विशेष अवसर पर प्रदेश की आठ करोड़ जनता की ओर से सेंट्रल विस्टा परियोजना के आकार को धरातल पर उतारने के लिए बधाई देता हूं. एक बार फिर पूरे विश्व के सामने भारत के लिए यह गौरवशाली क्षण उपस्थित होगा. जब देश की राजधानी में संसद भवन और अन्य महत्वपूर्ण कार्यालयों के नव निर्माण का कार्य सेंट्रल विस्टा परियोजना के रूप में प्रारंभ होने जा रहा है.