मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री शिवराज ने पीएम को लिखा पत्र, भारतीय संसद के नवीन भवन को लिए दी शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भारतीय संसद के नवीन भवन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर शुभकामनाएं दी हैं. नवीन संसद भवन के भूमि पूजन के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल होंगे.

Chief Minister Shivraj wrote a letter to PM
मुख्यमंत्री शिवराज ने पीएम को लिखा पत्र

By

Published : Dec 10, 2020, 2:44 PM IST

भोपाल। देश की राजधानी में सेंट्रल विस्टा परियोजना की आधारशिला रखे जाने को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह भारतीय संसद के नवीन भवन के भूमिपूजन पर मध्य प्रदेश की तरफ से उन्हें शुभकामनाएं दी हैं. मुख्यमंत्री शिवराज आज होने जा रहे भूमि पूजन कार्यक्रम में ऑनलाइन शामिल होंगे.

मुख्यमंत्री शिवराज ने पीएम को लिखा पत्र

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने पत्र में लिखा है कि इस महत्वाकांक्षी परियोजना की आधारशिला जब आपके द्वारा रखी जाएगी तब यह अनमोल क्षण भारत की लोकतांत्रिक परंपरा और विरासत के साक्षी बनेंगे. मैं इस विशेष अवसर पर प्रदेश की आठ करोड़ जनता की ओर से सेंट्रल विस्टा परियोजना के आकार को धरातल पर उतारने के लिए बधाई देता हूं. एक बार फिर पूरे विश्व के सामने भारत के लिए यह गौरवशाली क्षण उपस्थित होगा. जब देश की राजधानी में संसद भवन और अन्य महत्वपूर्ण कार्यालयों के नव निर्माण का कार्य सेंट्रल विस्टा परियोजना के रूप में प्रारंभ होने जा रहा है.

यह भी पढ़ें:- मध्यप्रदेश में अब अधिकारी कर्मचारियों को पदोन्नति की जगह मिलेगा पदनाम, उच्च स्तरीय कमेटी गठित

नए संसद भवन में होगी यह व्यवस्था

नई संसद भवन में लोकसभा और राज्यसभा के लिए कुल 1224 सांसदों के बैठने की व्यवस्था रहेगी. लोकसभा सदन में 888 सांसदों की क्षमता होगी. राज्यसभा में 384 सांसद बैठ सकेंगे. यह व्यवस्था भविष्य में सांसदों की संभावित संख्या का अनुमान लगाकर की जा रही है. मौजूदा संसद में लोकसभा के 545 और राज्यसभा के 245 सांसदों ने संसद भवन परिसर में सांसदों का दफ्तर भी होगा. नए संसद भवन में एक कॉन्स्टिट्यूशन हॉल भी रहेगा जहां पर संविधान की मूल कॉपी रखी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details