भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा है कि इंदौर मध्य प्रदेश के लिए ग्रोथ का इंजन है. इंदौर को इंटरनेशनल एयरपोर्ट (International Airport) बनाने के लिए राज्य सरकार हर संभव प्रयास करेगी. नए एयरपोर्ट (Airport) का निर्माण हो या एयरपोर्ट का विस्तार राज्य शासन की ओर से सहयोग दिया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि भोपाल एयर कनेक्टिविटी (Bhopal Air Connectivity) की दृष्टि से पिछड़ा है. यहां विमान सेवाएं बढ़ाने की आवश्यकता है. इसके साथ ही सिंगरोली देश का पावर हब है. रीवा और सतना क्षेत्र में एयर कनेक्टिविटी वृद्धि के लिए गंभीर प्रयास आवश्यक है.
दुबई के लिए एयर इंडिया और ग्वालियर से इंडिगो ने विमान सेवा की शुरू
मुख्यमंत्री शिवराज ने इंदौर से दुबई की अंतर्राष्ट्रीय उड़ान और ग्वालियर से दिल्ली और इंदौर की विमान सेवा का बुधवार से वर्चुअली शुभारंभ किया. इंदौर और दुबई के बीच एयर इंडिया हफ्ते में एक दिन बुधवार को विमान सेवा उपलब्ध कराएगा. ग्वालियर से दिल्ली और इंदौर के लिए इंडिगो की विमान सेवा प्रतिदिन उपलब्ध होगी.
प्रधानमंत्री मोदी की 'उड़ान योजना' ने देश की प्रगति को दी ऊंचाई
मुख्यमंत्री ने कहा कि निवेश, उद्योग, व्यापार, पर्यटन और कृषि उत्पादों के एक्सपोर्ट को बढ़ावा देने के लिए इंदौर और भोपाल में इंटरनेशनल एयरपोर्ट (International Airport) की आवश्यकता है. साथ ही जबलपुर, ग्वालियर सहित प्रदेश के अन्य शहरों में एयर कनेक्टिविटी बढ़ाना भी आवश्यक है. इस दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उड़ान योजना ने देश की प्रगति को नई उड़ान और ऊंचाई दी है.