भोपाल।भोपाल में फंसे छत्तीसगढ़ के मजदूरों के सब्र का बांध अब टूटता जा रहा है. छत्तीसगढ़ से भोपाल मजदूरी करने आए मजदूर लॉकडाउन के बाद से ही लगातार घर जाने की मांग कर रहे हैं. वहीं अब लॉकडाउन का तीसरा चरण शुरू होने के बाद सभी मजदूर काफी गुस्से में हैं. इसी कड़ी में वे भोपाल के डिपो चौराहे पर जमा हो गए और घर जाने की मांग करने लगे. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां से तमाम मजदूरों को रोका, जिस वजह से काफी हंगामा भी हुआ.
लॉकडाउन के कारण भोपाल में फंसे छत्तीसगढ़ के मजदूर, CM भूपेश बघेल से जताई नाराजगी - छत्तीसगढ़ के मजदूर
लॉकडाउन के कारण छत्तीसगढ़ के मजदूर भोपाल में फंसे हुए हैं. जिन्होंने लॉकडाउन के तीसरे चरण शुरू होने पर भी छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा बुलाने के लिए कोई भी व्यवस्था नहीं करने पर गुस्सा जताया है.
भोपाल में फंसे छत्तीसगढ़ के मजदूर
मजदूरों का कहना है कि छत्तीसगढ़ सरकार ने अब तक उन्हें वापस बुलाने के लिए जरा भी कोशिश नहीं की है. यहां भूखे मरने की नौबत आ गई है लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा है. जब भी घर जाने के लिए पैदल निकलते हैं तो पुलिस मारपीट करके अंदर कर देती है.