मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल: नहाय-खाय के साथ हो गयी महापर्व छठ की शुरुआत, खरना कल - छठ पूजा

देशभर में लोक आस्था का महापर्व छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान गुरुवार को नहाय-खाय के साथ शुरू हो गया है. 4 दिनों तक चलने वाले इस महापर्व का पहला दिन नहाए खाए से शुरू हुआ. राजधानी की शीतल दास की बगिया पर छठ पूजा की खास तैयारियां की गई हैं.

छठ पूजा की शुरुआत

By

Published : Nov 1, 2019, 2:15 AM IST

भोपाल। भोजपुरी समाज के छठ पूजा महोत्सव की शुरुआत नहाय-खाय के साथगुरुवार को सूर्यास्त के साथ शुरू हो चुकी है. राजधानी की शीतल दास की बगिया पर छठ पूजा के लिए विशेष तैयारियां की गई हैं. मान्यता है कि छठ पूजा करने से छठी मैया प्रसन्न होकर सभी की मनोकामनाएं पूरी कर देती है. वैसे तो छठ पूजा विशेष रुप से बिहार, झारखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश और पड़ोसी देश नेपाल में देखने को ज्यादा मिलती है.

महापर्व छठ पूजा की शुरुआत
राजधानी में भी भोजपुरी समाज विशेष पूजा अर्चना करता है. 4 दिनों तक चलने वाले इस महापर्व का पहला दिन नहाए खाए से शुरू होता हैं. अगले 4 दिन तक सूर्य देव और छठ मैया की उपासना की जाती है. 4 दिनों तक चलने वाले इस पर्व को छठ पूजा, डाला छठ, छठी माई, छठ माई पूजा सूर्य षष्ठी पूजा आदि के नामों से जाना जाता है. चैत्र शुक्ल सृष्टि और कार्तिक शुक्ल षष्ठी को यह पर्व मनाया जाता है. गुरुवार से शुरू हुई छठ पूजा का समापन 2 नवंबर को किया जाएगा. राजधानी के शीतल दास की बगिया के साथ बरखेड़ा डी सेक्टर, हथाईखेड़ा डेम, सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल साकेत नगर पर छठ की पूजा की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details