मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मध्यप्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी - भोपाल न्यूज

मध्यप्रदेश में सक्रिय वेदर सिस्टम अब कमजोर पड़ गए है. जिससे मौसम का मिजाज बदल गया है. बादलों के छंटने से तेज धूप निकली है, जिससे दिन के तापमान में इजाफा होने लगेगा. हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में प्रदेश में हल्की ठंड बढ़ने की संभावना है.

Meteorological Department
मौसम विभाग

By

Published : Jan 6, 2021, 12:53 PM IST

भोपाल । पश्चिमी विक्षोभ हटने के साथ प्रदेश का मौसम का रुख बदल गया है. पिछले 2 दिन से बने घने बादल छंटने से चमकती धूप निकल आई है. इससे तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली है. जिससे प्रदेश में ठंड से मामूली सी राहत मिली है. मौसम साफ होने के साथ ही उत्तरी हवाओं का एक बार फिर असर प्रदेश में देखने को मिलेगा. जिससे आने वाले दिनों में हल्की ठंड बढ़ने की संभावना है.

मौसम बदलाव


तापमान में मामूली गिरावट

मौसम वैज्ञानिक के अनुसार आने वाले 3 दिनों तक मध्य प्रदेश का मौसम सामान्य रहेगा. इस दौरान तापमान में मामूली गिरावट देखने को मिलेगी. हालांकि मौसम साफ रहने के चलते कड़कड़ाती धूप रहेगी. दिन के तापमान में बढ़ोतरी और रात के तापमान में गिरावट आएगी. यह दौर कुछ दिनों तक इसी तरह से जारी रहेगा.

3 दिन बाद वेस्टर्न डिस्टरबेंस का रहेगा असर
वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर 9 जनवरी से प्रदेश भर में देखने को मिलेगा. जहां कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश के साथ घने बादल छाएंगे. जिससे तापमान में ज्यादा गिरावट नहीं होगी. मौसम वैज्ञानिक का कहना है कि लगातार वेस्टर्न डिस्टरबेंस बना हुआ है जिसके कारण तापमान में अधिक गिरावट देखने को नहीं मिल रही है.
ग्वालियर में धुंध का असर, विजिबिलिटी हुई कम
बुधवार सुबह से ही कुछ क्षेत्रों में धुंध का असर देखने को मिला है. मौसम विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार सबसे कम विजिबिलिटी ग्वालियर में 500 मीटर रही. वही गुना में 1000 मीटर, शाजापुर में 1000 मीटर उज्जैन में 1000 मीटर और राजधानी भोपाल में भी 1000 मीटर विजिबिलिटी रही.

शहर अधिकतम तापमान (ºC) न्यूनतम तापमान (ºC)
इंदौर 26 10
ग्वालियर 27.7 13.2
जबलपुर 24 12
भोपाल 25.3 16.7

ABOUT THE AUTHOR

...view details