भोपाल। मध्यप्रदेश में ठंड का असर फिलहाल कम होता दिखाई दे रहा है और तापमान में बढ़ोतरी होती दिखाई दे रही है. मौसम पूरी तरह खुला हुआ है. प्रदेश के तमाम जिलों की बात की जाए तो सभी जगह तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली है वहीं किसी भी शहर में कोहरा दर्ज नहीं किया गया है.
आने वाले दो दिनों में प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना- मौसम विभाग - Bhopal Weather News
प्रदेश में दो दिन से ठंड में आई कमी जल्द ही बढ़ने वाली है. मौसम विभाग ने 27-28 जनवरी को बारिश होने की संभावना जताई है.
मौसम विभाग की मानें तो ये राहत बस एक-दो दिन की है. आने वाली 27 और 28 जनवरी को सिस्टम बन रहा है जिसकी वजह से उत्तरी और पूर्वी मध्य प्रदेश मे बारिश होने की संभावना है. बारिश होने के बाद तापमान में एक बार फिर कमी आएगी, लेकिन इसका भोपाल में इसका ज्यादा असर दिखाई नहीं देगा.
मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि भोपाल में रात के तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. वहीं दिन के तापमान में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है जिससे दिन का तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.