भोपाल। प्रदेश में यूरिया संकट को लेकर बने हालातों के बाद अब केंद्र सरकार ने मध्य प्रदेश का कोटा बढ़ाकर 18 लाख मैट्रिक टन कर दिया है. कृषि मंत्री सचिन यादव ने इसकी जानकारी देते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ के प्रयास रंग लाई है. केंद्र ने यूरिया का आवंटन बढ़ाकर 18 लाख मीट्रिक टन किया.
केंद्र सरकार ने बढ़ाया मध्य प्रदेश का यूरिया का कोटा, प्रदेश को मिलेगा अब 18 लाख मीट्रिक टन खाद - भोपाल न्यूज
केंद्र सरकार ने मध्य प्रदेश का कोटा बढ़ाकर 18 लाख मैट्रिक टन कर दिया है. इसकी जानकारी कृषि मंत्री सचिन यादव ने ट्वीट करके दी है.
बता दें कि आज दिल्ली में मध्य प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सचिन यादव ने प्रदेश में यूरिया का आवंटन बढ़ाए जाने को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर से मुलाकात की. कृषि मंत्री सचिन यादव ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है. सचिन यादव का कहना है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ के प्रयासों की वजह से केंद्र सरकार ने पूर्व में की गई 18 लाख मीट्रिक टन यूरिया की मांग मान ली है. इसके लिए सचिन यादव ने कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर उर्वरक मंत्री सदानंद गौड़ा को धन्यवाद दिया है.
बता दें कि प्रदेश में रबी की फसल की बुवाई का सीजन चल रहा है. यूरिया की कमी के कारण किसान परेशान हो रहा है. प्रदेश में यूरिया संकट इस कदर गहराता जा रहा है किसानों यूरिया लूट शुरु कर दिया था.