रांची/भोपाल। विधानसभा भवन में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. चक्रवाती तूफान यास के कारण हुई तेज बारिश ने विधानसभा के पहला तल्ले के वेस्ट विंग के कॉरिडोर की फॉल्स सीलिंग को धराशायी कर दिया. अगर सामान्य दिनों की तरह कार्यालय चलता रहता तो बड़ी घटना हो सकती थी. विधानसभा सचिव कार्यालय के पास हुई इस घटना के बाद एक बार फिर विधानसभा भवन की मजबूती पर सवाल खड़े हो रहे हैं. इसी वेस्ट विंग में विधानसभा सचिव के कार्यालय कक्ष के साथ-साथ यहां कई अधिकारियों का कक्ष भी है.
ये भी पढ़े-हजारीबाग में सड़क पर एलियन LIVE! लोगों ने कहा- ये भूत है
भवन निर्माण विभाग को सचिव ने लिखा पत्र
घटना के बाद विधानसभा सचिव ने इसे गंभीरता से लेते हुए भवन निर्माण विभाग को चिठ्ठी भेजी है. विधानसभा सचिव महेंद्र प्रसाद ने भवन निर्माण विभाग को पत्र भेज कर सीलिंग की मरम्मत कराने के साथ-साथ पूरे भवन में जलजमाव और फॉल्स सीलिंग की स्थिति का जायजा लेने का आग्रह किया है.
विधानसभा में कई जगहों पर छत से पानी का सीपेज, रखरखाव के अभाव में भवन के कई हिस्सों के जर्जर होने पर विधानसभा सचिव ने नाराजगी जताई है. विधानसभा सचिव ने कहा है कि पूरे भवन की छानबीन होनी चाहिए. सामान्य दिनों के कामकाज में इस तरह की घटना हो गयी, तो बड़ी मुसीबत आ सकती थी.
2019 में भी हुई थी घटना
2019 में विधानसभा के नये भवन के पुस्तकालय का सीलिंग गिरा था. पुस्तकालय के ऊपर की छत पर जलजमाव के कारण फॉल्स सीलिंग पूरी तरह से ध्वस्त हो गयी थी. जल जमाव के कारण पूरा सीलिंग से सीपेज हो रहा था. उस दिन भी बड़ा हादसा होते-होते टला था. उससे पहले नये भवन में आग लग गयी थी. विधानसभा का एक बड़ा हिस्सा जल गया था.