भोपाल। जिले में लाखों की ठगी का मामला सामने आया है, क्राइम ब्रांच पुलिस ने सोशल मीडिया के जरिए तीस लाख रूपए की ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है, पुलिस के मुताबिक आरोपी अजय गालर पहले लड़कियों से फेसबुक पर दोस्ती करता था, फिर उन्हें बहला-फुसलाकर उनसे पैसे ठग लेता था. आरोपी ने एक एप पर फर्जी आईडी बनाकर एक युवती को प्रेम जाल में फंसाया और उससे 30 लाख रुपय ठग लिया.
फेसबुक पर दोस्ती कर युवती से 30 लाख रूपए ठगने वाला शातिर गिरफ्तार
राजधानी भोपाल में सोशल मीडिया के जरिए ठगी करने का मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने फर्जी आईडी बनाकर एक युवती से 30 लाख रुपय ठग लिए.
ठगी का आरोपी गिरफ्तार
एडिशनल एसपी क्राइम ब्रांच निश्चल झारिया ने बताया कि आरोपी इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है और युवती को 8 साल से जानता था, युवती दिल्ली की रहने वाली है. पुलिस ने युवती की शिकायत पर मामला दर्ज किया और आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है.