भोपाल।भारत के पहले पंडित जवाहर लाल नेहरू को लेकर बयानबाजी करने का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. इसी कड़ी में आज पंडित नेहरू पर विवादित टिप्पणी करने वाले मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री विश्वास सारंग का कांग्रेस ने पुतला दहन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुतला दहन से पहले मंत्री विश्वास सारंग के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि, मंत्री विश्वास सारंग उटपटांग बयानबाजी करते है. और निचले स्तर की राजनीति करते है.
नेहरू के लिए विशेष विमान से मंगाई जाती थी सिगरेट, सारंग का खुलासा