मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कैबिनेट बैठक में कई प्रस्तावों को मिली हरी झंडी, जानिये क्या हैं अहम फैसले - Kamal Nath government's cabinet meeting

कमलनाथ सरकार की कैबिनेट बैठक में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गई. इसमें प्रदेश के विकास को लेकर कई अहम फैसले लिए गए हैं.

कमलनाथ

By

Published : Oct 31, 2019, 9:52 PM IST

भोपाल।कमलनाथ सरकार की कैबिनेट बैठक में कई प्रस्तावों को मंजूरी दी गई. अब सरकार 7 सीटर नया विमान खरीदने जा रही है. जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने बताया कि मध्यप्रदेश सरकार को नए प्लेन की जरूरत है. मुख्यमंत्री कमलनाथ अपने निजी प्लेन से ही लगातार यात्राएं कर रहे हैं. कैबिनेट की बैठक में कई और मुद्दों पर निर्णय लिए गए.

कैबिनेट बैठक के बाद जानकारी देते मंत्री पीसी शर्मा
  • सरकार अवैध होर्डिंग पर लगाम लगाने के लिए नीति बनाने जा रही है. इसके लिए चंडीगढ़ के नियमों का अध्ययन किया जाएगा.
  • बैठक में अतिवृष्टि से प्रभावित किसानों को राहत देने के लिए सभी मंत्रियों ने अपना एक महीने का वेतन देने की घोषणा की है.
  • 1320 मेगा वाट के लिए कोयला खरीदी, राज्य पुनर्निर्माण प्रकोष्ठ के गठन के प्रस्ताव पर भी कैबिनेट ने अपनी मंजूरी दे दी है.
  • बैठक में राज्य के पुराने हैलीकॉप्टर को दूसरे नंबर के बोली दार को बेचने का निर्णय लिया गया. यह हेलीकॉप्टर 8.55 करोड़ में बेचा जा रहा है, वहीं सरकार 59 करोड़ रुपए कीमत का 7 सीटर प्लेन खरीदने जा रही है.
  • गाय की नस्ल सुधार के लिए भोपाल की भदभदा इलाके में सीमन सेंटर का 45 करोड़ रुपए की लागत से उन्नयन किया जाएगा. इसमें 60 फीसदी राशि केंद्र सरकार देगी.
  • विधि विभाग के नियमों में संशोधन को मंजूरी दी गई है. इसके तहत 58 साल की उम्र पूरी करने वाले जज की परफॉर्मेंस के आधार पर कार्य की सीमा बढ़ाई जाएगी.
  • राज्य में बाढ़ और अतिवृष्टि से प्रभावित किसानों को राहत के लिए राज्य पुनर्निर्माण प्रकोष्ठ का गठन किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details