Ladli Behna Yojana: महिलाओं की लॉटरी, सरकार देगी हर महीने ₹1000, लाड़ली बहना योजना को हरी झंडी - Shivraj government decision
Shivraj Ladli Bahna Yojana: मध्य प्रदेश की महिलाओं के लिए खुशखबरी है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कैबिनेट की बैठक में लाड़ली बहना योजना पर मुहर लगा दी है. जिसमें पात्र विवाहित महिलाओं, विधवा बहनों के खाते में प्रतिमाह ₹1000 डाले जाएंगे.
कैबिनेट ने दी लाड़ली बहना योजना को हरी झंडी
By
Published : Feb 25, 2023, 4:47 PM IST
|
Updated : Feb 25, 2023, 5:46 PM IST
भोपाल। शिवराज कैबिनेट की बैठक में लाड़ली बहना योजना को हरी झंडी दे दी गई है. लेकिन इसमें ये प्रावधान है कि सिर्फ विवाहित महिलाओं को ही इस स्कीम का फायदा मिलेगा. मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में 23 से 60 साल उम्र की प्रदेश की एक करोड़ से अधिक विवाहित महिलाएं लाभान्वित होंगी. शिवराज सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना में 23 साल से अधिक उम्र की अविवाहित महिलाओं के लिए कोई प्रावधान नहीं किया गया है. यानी विवाहित होने के बाद विधवा, परित्यक्ता और तलाकशुदा महिलाओं को तो फायदा मिलेगा लेकिन अविवाहित है तो महिला योजना के लिए पात्र नहीं होंगी.
5 मार्च को योजना लांच, 15 मार्च से भरे जाएगें फार्म:5 मार्च को इस योजना को लांच किया जाएगा लेकिन 15 मार्च से फॉर्म भरे जाएंगे. इस योजना में परिवार की आय ढाई लाख से अधिक होने, आयकर दाता होने के अलावा सांसद, विधायक, निकायों के जनप्रतिनिधि, सरकारी कर्मचारी, पेंशन ले रहे परिवार, ट्रैक्टर सहित चार पहिया वाहनों के मालिक और राज्य अथवा केन्द्र सरकार की किसी योजना के तहत 1 हजार रुपए प्रति माह तक योजना का लाभ ले रही महिलाएं पात्र नहीं होंगी. Shivraj Ladli Bahna Yojana
योजना से महिलाएं आर्थिक रुप से स्वतंत्र होंगी:मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 28 जनवरी को संपूर्ण मध्यप्रदेश के गैर आयकरदाता परिवारों की लाड़ली बहनों को एक हजार रुपए महीने देने की घोषणा की थी. इस योजना को मंजूरी देने आज शनिवार को कैबिनेट में इसे पेश किया गया. लाड़ली बहनों को स्वास्थ्य एवं पोषण तथा आर्थिक स्वावलंबन के लिए यह एक हजार रुपए की राशि दी जाएगी. इस योजना के क्रियान्वयन से न केवल महिलाओं एवं उन पर आश्रित बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण की स्थिति में सुधार परिलक्षित होगा. बल्कि महिलाएं आर्थिक रूप से पहले की अपेक्षा अधिक स्वतंत्र होंगी. योजना में स्थानीय निवासी, विवाहित महिलाएं जिनमें विधवा, तलाकशुदा और परित्यक्ता महिलाएं भी शामिल रहेंगी, जिन्होंने एक जनवरी की स्थिति में 23 वर्ष पूर्ण किए हैं और 60 वर्ष से कम आयु की हैं. इसमें अविवाहित महिलाओं को लेकर कोई बात नहीं कही गई है.
शर्तें हुई तैयार, इन बहनों को नहीं मिलेगा लाभ:जिन परिवारों की वार्षिक आय ढाई लाख रुपए से अधिक होगी वह महिलाएं इस योजना का लाभ नहीं ले सकेंगी. शासकीय विभाग, उपक्रम, मंडल, स्थानीय निकाय में नियमित, स्थाईकर्मी, संविदा कर्मी सेवानिवृत्ति के बाद पेंशन प्राप्त कर रहे और वर्तमान अथवा भूतपूर्व सांसद, विधायक, भारत सरकार अथवा राज्य सरकार के बोर्ड, निगम, मंडल, उपक्रम के अध्यक्ष, संचालक, सदस्य, निकायों के निर्वाचित प्रतिनिधि पंच और उपसरपंच को छोड़कर, ऐसे परिवार जिनके पास पांच एकड़ से अधिक जमीन हो, चार पहिया वाहन हो, ट्रैक्टर हो जो महिला स्वयं भारत सरकार, राज्य सरकार की किसी भी योजना में एक हजार रुपए प्रतिमाह से अधिक राशि प्राप्त कर रही हो, वे इसके लिए अपात्र होंगी.
शिवराज कैबिनेट का ऐतिहासिक फैसला:कैबिनेट की बैठक में बाद सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि ''बहनों के सशक्तिकरण के लिए, महिला सशक्तिकरण के लिए आज हमारी कैबिनेट ने बहुत ऐतिहासिक फैसला किया है. मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना को अनुमोदित किया है, मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में किसी भी वर्ग, किसी भी जाति की बहन हो, उसे योजना का लाभ मिलेगा. जिनकी उम्र 23 साल से ज्यादा की होगी उनके खाते में ₹1000 प्रतिमाह डाले जाएंगे. 60 साल से ऊपर की उम्र के लिए वृद्धावस्था पेंशन योजना लागू है, लेकिन वह अभी ₹600 मिलती है, उसमें ये राशि जोड़कर उन्हें ₹1000 न्यूनतम करेंगे. 60 साल से ऊपर की बहनों को ₹1000 मिल जाएंगे''. Ladli Behna Yojana
5 मार्च से आवेदन लेना प्रारंभ करेंगे: सीएम शिवराज ने कहा कि ''5 मार्च को हम इस योजना को लांच करेंगे लेकिन इसके बाद होली और रंग पंचमी के बाद 15 मार्च से आवेदन भरे जाएंगे. यह आवेदन बहुत सरल हैं इसके लिए बहनों को कहीं नहीं जाना है. उनके गांव में ही आवेदन भरवाने के लिए टीम आएगी. फार्म भरवाने में सहायता के लिए भी हमारे प्रशासनिक कर्मचारी के अलावा सामाजिक कार्यकर्ता भी उपस्थित रहेंगे. मार्च-अप्रैल में यह आवेदन भरने का काम पूरा हो जाएगा. शहरों के वार्ड में भी, नगर पंचायतों में वार्ड छोटे हैं तो एक ही शिविर लगाएंगे आवेदन भरने के लिए. अगर महानगरों में वार्ड बड़े हैं तो वार्ड का विभाजन करके भी शिविर लगाए जाएंगे. सहजता और आसानी से बहने अपना आवेदन भर सकें इसकी पुख्ता व्यवस्था की जाएगी''. सीएम ने कहा ''मुझे पूरा विश्वास है कि बहन इस पैसे का उपयोग परिवार को सशक्त करने में ही करेंगी, परिवार की बेहतरी के लिए करेंगी''.