मध्य प्रदेश

madhya pradesh

पटरी पर लौट रहीं व्यवस्थाएं, राजधानी में इन मार्गों पर बस सेवाएं शुरू

By

Published : Jun 15, 2021, 3:38 PM IST

जिस तरह से कोरोना के केस धीरे-धीरे कम हो रहे हैं, राजधानी में व्यवस्थाएं भी पटरी पर लौट रही हैं. जिले में मंगलवार को छह बसों के साथ मार्ग SR-2 का संचालन प्रारंभ हो गया है.

bhopal bus service
भोपाल बस सर्विस

भोपाल।जिस तरह से कोरोना के केस धीरे-धीरे कम हो रहे हैं, राजधानी में व्यवस्थाएं भी पटरी पर लौट रही हैं. जिले में मंगलवार को छह बसों के साथ मार्ग SR-2 का संचालन प्रारंभ हो गया है. कुल छह मार्गों पर 47 बसों का संचालन होगा. बंसों के संचालन से यात्रियों का फायदा पहुंचेगा.

अन्य मार्गों पर बढ़ाई जाएंगी बसें
भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड द्वारा वर्तमान में पांच मार्गों पर 32 बसों के साथ संचालन किया जा रहा है. बसों का संचालन मंगलवार से SR-2 मार्ग पर किया जा रहा है. साथ ही पूर्व में संचालित मार्गों पर बसों की संख्या निम्नानुसार बढ़ाई जा रही है.

मार्ग विवरण बसों की संख्या
SR-2 नेहरू नगर से कटरा हिल्स 6
TR-1 आकृति इको सिटी से चिरायु अस्पताल 10
SR-4 करौंद से बैरागढ़ चीचली 8
SR 1 चिरायु अस्पताल से बैरागढ़ चीचली 3
SR 5 अवधपुरी से चिरायु अस्पताल 10
TR 4B गांधीनगर से मंडीदीप 10

अनलॉक में भी थमे हैं बसों के पहिए, सरकार को राजस्व का नुकसान तो आम आदमी भी परेशान

इस प्रकार कुल 47 बसों का संचालन कल से प्रारंभ होकर यात्रियों को लाभान्वित करेंगे। उक्त संचालन के उपरांत आकृति इको सिटी बैरागढ़ चीचली भैंसा खेड़ी अवधपुरी नेहरू नगर कटारा हिल्स न्यू मार्केट एमपी नगर के साथ-साथ नए एवं पुराने भोपाल के रहवासियों को सुविधा प्राप्त हो सकेगी ।Body:1Conclusion:1

ABOUT THE AUTHOR

...view details