मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

होली और रंग पंचमी के बीच 16 मार्च से शुरू हो सकता है बजट सत्र, तैयारियों में जुटी सरकार - भोपाल न्यूज

विधानसभा का बजट सत्र मार्च माह में शुरू होने की संभावना जताई जा रही है. होली और रंग पंचमी की वजह से बजट सत्र को मार्च के दूसरे पखवाड़े में शुरू करने का प्रस्ताव फिलहाल तैयार किया जा रहा है.

Budget session can begin from March 16
16 मार्च से शुरू हो सकता है बजट सत्र

By

Published : Feb 6, 2020, 12:54 PM IST

भोपाल। प्रदेश सरकार में विधानसभा का बजट सत्र मार्च माह में शुरू होने की संभावना जताई जा रही है. यह बजट सत्र अप्रैल माह तक भी चलाया जा सकता है. होली और रंग पंचमी की वजह से बजट सत्र को मार्च के दूसरे पखवाड़े में शुरू करने का प्रस्ताव फिलहाल तैयार किया जा रहा है. हालांकि 31 मार्च के पहले बजट पारित किए जाने की बाध्यता होने से बजट बैठकों को देर रात तक भी चलाए जाने की मजबूरी सरकार के सामने रहेगी. यही वजह है कि सत्र 16 मार्च से शुरू किया जा सकता है.

16 मार्च से शुरू हो सकता है बजट सत्र

जानकारी के अनुसार संसदीय कार्य विभाग के माध्यम से बजट सत्र का एक प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है, जिसमें होली और रंग पंचमी के बाद इसे प्रस्तावित किया गया है. इसको लेकर उच्च स्तरीय चर्चा के बाद मार्च के पहले सप्ताह में अब इस सत्र की शुरुआत नहीं हो सकती है और दूसरे सप्ताह में होली रंग पंचमी की छुट्टी होती है. इसलिए मार्च के दूसरे पखवाड़े से सत्र की शुरुआत करना सरकार को उचित नजर आ रहा है.

बताया जा रहा है कि 16 मार्च से बजट सत्र को शुरू किया जाएगा . जिसकी शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण से होगी. राज्यपाल के अभिभाषण के बाद इस पर चर्चा की जाएगी और 20 मार्च को बजट पेश किए जाने की संभावना बनी हुई है. 23 मार्च से बजट पर चर्चा करते हुए 30 मार्च तक इसे पारित कराने पर भी विचार किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि बजट सत्र को लेकर मुख्यमंत्री कमलनाथ अंतिम फैसला करेंगे.

बता दें कि विधानसभा का बजट सत्र आमतौर से फरवरी के अंतिम सप्ताह में शुरू होकर मार्च में समाप्त हो जाता है. वर्ष 2006-2007 और वर्ष 2011 में अपवाद रहा है. तब बजट सत्र अप्रैल तक चला है. वर्ष 2006- 2007 में तो मार्च-अप्रैल में भी सत्र चला है, लेकिन वर्ष 2011 में तो फरवरी से बजट सत्र शुरु होकर अप्रैल तक आयोजित किया गया था. बजट पर कम से कम 40 घंटे की चर्चा आवश्यक है. लेकिन हंगामे की स्थिति होने पर कम समय में भी चर्चा को पूरा किया जा सकता है. वर्ष 2020 के बजट सत्र को लेकर विधानसभा के प्रमुख सचिव तैयारियों में जुटे हुए हैं. बताया जा रहा है कि विधानसभा सत्र का फैसला शासन को करना है लेकिन इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details