मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सोमवार से शुरू होगा मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र, कमलनाथ सरकार पेश करेगी पहला बजट - , Monday start,

सत्र छोटा होने की वजह से विधायकों का प्रबोधन कार्यक्रम अगले सत्र के लिये टाल दिया गया है. सत्र के दौरान विपक्ष, प्रदेश में लगातार हो रहे तबादलों और बिगड़ती कानून व्यवस्था पर सरकार को घेरने की कोशिश करेगा. इस बार 186 विधायकों ने ऑनलाइन सवाल पूछे हैं, जबकि बाकी सवाल ऑफलाइन पूछे गये हैं.

फोटो

By

Published : Feb 17, 2019, 11:38 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से शुरू होने जा रहा है. चर्चा है कि बजट सत्र हंगामेदार रहेगा क्योंकि विपक्ष ने सत्ता पक्ष को घेरने की मजबूत रणनीति तैयार की है. बजट सत्र पर संसदीय कार्य मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह ने कहा कि सरकार विपक्ष के सवालों का जवाब नियमानुसार देगी.

वीडियो

दरअसल, सत्र छोटा होने की वजह से विधायकों का प्रबोधन कार्यक्रम अगले सत्र के लिये टाल दिया गया है. सत्र के दौरान विपक्ष, प्रदेश में लगातार हो रहे तबादलों और बिगड़ती कानून व्यवस्था पर सरकार को घेरने की कोशिश करेगा. इस बार 186 विधायकों ने ऑनलाइन सवाल पूछे हैं, जबकि बाकी सवाल ऑफलाइन पूछे गये हैं.

विधानसभा में 150 ध्यानाकर्षण, जबकि 50 सूचनाएं शून्यकाल के लिये आई हैं. बजट सत्र के दौरान प्रदेश के वित्त मंत्री तरुण भनोत बजट पेश करेंगे. जिसमें वह लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कई लुभावन घोषणाएं भी कर सकते हैं. बताया जा रहा है कि बजट सत्र में 70 हजार करोड़ का लेखानुदान और 18 हजार करोड़ का तीसरा सप्लीमेंट्री बजट पेश किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details