भोपाल। अपने बयानों से चर्चा में रहने वाली बहुजन समाज पार्टी की विधायक राम भाई ने एक बार फिर पार्टी लाइन से हटकर बयान दिया है. रामबाई ने कहा कि 'मैं बीजेपी में शामिल होना चाहती हूं और जिस दिन मंत्री भूपेंद्र सिंह और गोविंद सिंह राजपूत का आदेश मिलेगा उस दिन बीजेपी में आ जाऊंगी, और मैं अगला विधानसभा चुनाव बीजेपी से लड़ना चाहती हूं'.
बीजेपी में जाने की तैयारी बीजेपी से लड़ना चाहती हूं अगला चुनाव- रामबाई
रामबाई ने कहा कि भूपेंद्र सिंह और गोविंद सिंह राजपूत दोनों मेरे रिश्तेदार हैं और दोनों जीजा के आदेश को मानकर बीजेपी से अगला चुनाव लडूंगी. बीजेपी पर जब सवाल किया गया तो राम बाई का कहना है कि बीजेपी एक विचारधारा आधारित पार्टी है और मैं अटल बिहारी वाजपेयी की विचारधारा से प्रभावित हूं. मैं उन पर लिखी किताबें और साहित्य पढ़ती हूं और यही वजह है कि मैं अब बीजेपी से जुड़ना चाहती हूं और जिस दिन दोनों जीजा का आदेश मिलेगा, मैं बीजेपी में शामिल हो जाऊंगी और मेरी इच्छा है कि अगला विधानसभा चुनाव में बीजेपी की तरफ से लड़ूं.'
कमलनाथ की तारीफ में बोलीं रामबाई भूपेंद्र सिंह, नरोत्तम मिश्रा की जुबान पर भरोसा
हाल ही में उपचुनाव के नतीजों के बाद मंत्रिमंडल में छह लोगों का स्थान खाली है. ऐसे में जब मंत्रिमंडल में शामिल होने पर रामबाई से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि जब बीजेपी के बुरे वक्त में हमने उनका साथ दिया था तो अब बीजेपी का अच्छा समय चल रहा है. ऐसे में उम्मीद है बीजेपी हमारे बारे में भी सोचेगी. मंत्रिमंडल में स्थान मिले ना मिले, लेकिन निगम मंडल में स्थान मिल सकता है. क्योंकि, मुझे भूपेंद्र सिंह और नरोत्तम मिश्रा की जुबान पर भरोसा है. बीएसपी विधायक का कहना है कि मेरे काम काज ना कांग्रेस सरकार में रुकते थे ना ही बीजेपी सरकार में रुकते हैं, सभी लोग मुझे सहयोग करते हैं.
कमलनाथ का एहसान जीवनभर नहीं भूलूंगी
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की तारीफ करते हुए राम बाई ने कहा कि कमलनाथ का 15 महीने का कार्यकाल बहुत अच्छा रहा और जो एहसान उनके मुझ पर हैं. वह मैं जब तक इस धरती पर रहूंगी तब तक नहीं भूल सकती. वह हमेशा मेरे पिता तुल्य रहे हैं और हर समय पर उन्होंने मेरी मदद की है. आज उनके जन्मदिन पर मैं उन्हें बधाई देती हूं कि वह हमेशा स्वस्थ रहें और समृद्ध रहें.
दरअसल, राम बाई पथरिया से बहुजन समाज पार्टी से विधायक हैं और कमलनाथ सरकार के दौरान कमलनाथ सरकार को समर्थन दिया था और सत्ता परिवर्तन के बाद रामबाई ने बीजेपी का दामन थाम लिया था. अब राम बाई का कहना है कि बीजेपी में मंत्री भूपेंद्र सिंह और मंत्री गोविंद सिंह राजपूत उनके रिश्ते में जीजा लगते हैं और वह जिस दिन आदेश करेंगे वे बीजेपी में शामिल हो जाएंगी.