भोपाल।प्रदेश में चल रहे सियासी संग्राम को लेकर आबकारी मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर ने बीजेपी पर निशाना साधा है. बृजेंद्र सिंह राठौर ने कहा जनता द्वारा चुनी हुई सरकार को गिराने के लिए बीजेपी बहुत उतावली है, इसीलिए संवैधानिक परंपराओं का उल्लंघन कर रही है.
बृजेंद्र सिंह राठौर का बीजेपी पर निशाना, बोले- संवैधानिक परंपराओं का उल्लंघन कर रही भाजपा - भोपाल न्यूज
प्रदेश में चल रहे सियासी संग्राम को लेकर आबकारी मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर ने बीजेपी पर निशाना साधाते हुए कहा कि बीजेपी संवैधानिक परंपराओं का उल्लंघन कर रही है.
बृजेंद्र सिंह राठौर
उन्होंने कहा कि जब राज्यपाल और स्पीकर अपनी बात रख चुके हैं, तो इसके बाद भी बीजेपी का व्यवहार दर्शाता है कि वे कितने उतावले हैं. लेकिन फिर ये सरकार काा कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे, हम कांग्रेसी एक साथ हैं. हमारे विधायकों को इन्होंने बंधक बनाया है और उनसे बात भी नहीं करने दी जी रही है.