भोपाल।राज्य सरकार के नगरीय प्रशासन विभाग ने आने वाले नगरीय निकाय चुनाव को लेकर परिसीमन और वार्ड आरक्षण का कार्यक्रम घोषित कर दिया है. तय कार्यक्रम के तहत पूरी प्रक्रिया फरवरी में समाप्त होगी और नगरीय निकाय चुनाव आने वाले दिसंबर की जगह अप्रैल-मई 2020 में संपन्न होंगे.
निकाय चुनाव का कार्यक्रम घोषित, दिसंबर की जगह अप्रैल-मई में होगा चुनाव - Body election program announced
नगरीय प्रशासन विभाग ने नगरीय निकाय चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा की, यह चुनाव आने वाले दिसंबर की जगह अप्रैल-मई 2020 में होंगे.
परिसीमन और वार्ड आरक्षण का कार्यक्रम घोषित होते ही कांग्रेस ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. प्रदेश कांग्रेस सरकार जहां विधानसभा के अपने वचन पत्र के उन वचनों को निभाने में जुट गई है, जो नगरीय निकाय चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं. वहीं पार्टी स्तर पर पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की तैयारी भी कांग्रेस ने शुरू कर दी है. इसके साथ संगठन स्तर पर जिताऊ उम्मीदवारों के चयन की कवायद शुरू हो गई है.
इन चुनावी तैयारियों को लेकर एमपी कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा का कहना है कि 16 नगर निगम, 98 नगर पालिका, 272 नगर परिषद के चुनाव होना है. कांग्रेस इन चुनावों को लेकर व्यापक तैयारी कर रही है. हमारे वचन के जन हितेषी वचनों को हम पूरा कर रहे हैं. निश्चित तौर पर कमलनाथ सरकार होने का फायदा हमें मिलेगा. विधानसभा चुनाव की तरह हम नगरी निकाय चुनाव में बीजेपी को हरायेगें. चुनाव के लिए हमने पर्यवेक्षक बनाने का काम शुरू कर दिया है.