भोपाल।बीजेपी संगठन में ‘त्रिदेव’ फॉर्मूला को तेजी से लागू किया जाएगा. ‘त्रिदेव’ यानी बूथ अध्यक्ष, महामंत्री और बूथ लेवल एजेंट्स. बीजेपी माइक्रो मैनेजमेंट पर फोकस करेगी. भाजपा ने इसके लिए 25 हजार साइबर वॉरियर्स की बड़ी फौज तैयार की है. इसके जरिए 2023 और साथ ही 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए भी जमीन मजबूत करने की रणनीति बनाई गई है. सोशल मीडिया पर राष्ट्रवाद का पाठ पढाकर बाकी मुद्दों से ध्यान हटाने की कवायद में बीजेपी लग गई है.
बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाएंगे :बीजेपी ने वर्चुअल प्लेटफॉर्म को सफल तौर पर उपयोग किया है. अगले चुनाव में भी इसे आक्रामक तरीके से उपयोग करने की योजना है. टेक्निकल नॉलेज से साइबर वॉरियर्स की फौज भी प्रदेश में उतारने की तैयारी है. इसके लिए साइबर वॉरियर्स तैयार करने का टारगेट है. इनकी जिम्मेदारी रहेगी कि वे सोशल मीडिया के माध्यम से बीजेपी के खिलाफ माहौल बनाने वालों को उसी भाषा में जवाब देंगे और बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाएंगे.