भोपाल| राजधानी में दीपावली के दिन कई क्षेत्रों में बिजली गुल होने को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है. बीजेपी प्रवक्ता दुर्गेश केशवानी का कहना है कि त्यौहार पर 24 घंटे बिजली देने का वादा करने वाली कांग्रेस का वादा झूठा साबित हुआ है.
बत्ती गुल को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस को घेरा केशवानी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने दीपावली से पहले दावा किया था कि लोगों को इन त्यौहारों के समय 24 घंटे बिजली उपलब्ध होगी. इसे लेकर स्वयं ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने भी दावा किया था कि त्यौहारों के समय किसी भी हाल में बिजली की कटौती नहीं होगी और ना ही किसी तरह की कोई दिक्कत आएगी, लेकिन दीपावली और उसके अगले दिन भी राजधानी में कई क्षेत्रों में बिजली गुल रही.
दुर्गेश केशवानी का कहना है कि कांग्रेस की सरकार किसी भी बात को अब तक पूरा नहीं कर पाई हैं. उन्होंने कहा कि कमलनाथ के 983 वचन झूठ का पुलिंदा है. क्योंकि इस सरकार ने त्यौहारों के समय भी 24 घंटे बिजली नहीं दे पाई हैं. यह सरकार केवल झूठ के भरोसे ही चल रही है और जनता को भी झूठ परोस रही है जिसका खामियाजा आम जनता को उठाना पड़ रहा है.
राजधानी में दो दिन से लगातार बारिश हो रही है. जिसकी वजह से बार-बार बिजली गुल होने का सिलसिला भी चल रहा है. सोमवार को हुई तेज बारिश की वजह से भी राजधानी के कई क्षेत्रों में विद्युत व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. यहां तक कि कई कॉलोनियों में घंटों तक बिजली नहीं आ पाई. लोग त्यौहार के समय लगातार परेशान होते रहे.