भोपाल। अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले PWD मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को लेकर बयान दिया है. सज्जन सिंह वर्मा ने राहुल के इस्तीफे को लेकर कहा है कि वे अड़ियल स्वभाव के हैं. हालांकि उन्होंने कहा कि पार्टी में उनका कोई रिप्लेसमेंट नहीं है. मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के इस बयान पर बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है.
अपने ही पार्टी के मंत्री ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष पर साधा निशाना बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस हमेशा ही परिवारवाद की पार्टी रही है. वहीं बीजेपी मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने तंज कसते हुए है कि ये राहुल गांधी की अनुभवहीनता है कि वे पार्टी को संकट में छोड़कर जा रहे हैं और शायद यही वजह है कि उनके कार्यकर्ता भी इस तरह की बातें उनके बारे में कर रहे हैं.
बीजेपी ने कांग्रेस पर किया पलटवार सज्जन सिंह वर्मा का कहना है कि गांधी परिवार के बिना कांग्रेस की परिकल्पना नहीं की जा सकती है. इस पर बीजेपी प्रवक्ता महेश शर्मा ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने सत्य ही कहा है, क्योंकि कांग्रेस केवल एक परिवार की पार्टी है, कांग्रेस पार्टी की धुरी केवल एक परिवार के आसपास ही घूमती है और यह सभी को दिखाई भी देता है. इसके साथ ही महेश शर्मा का कहना है कि राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष पद छोड़ने का जो निर्णय लिया, उससे साबित होता है कि राहुल गांधी रणछोड़ हैं, जबकि इस संकट के समय उन्हें कांग्रेस पार्टी को संभालने का काम करना था, लेकिन वह ऐसे समय में मैदान छोड़कर भाग रहे हैं. महेश शर्मा ने कहा कि अगर सज्जन सिंह वर्मा राहुल गांधी को अड़ियल कह रहे हैं, तो इससे साबित होता है कि उनकी ही पार्टी में उनके नेता उन्हें कितना स्वीकार करते हैं.
मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के बयान का बचाव करते हुए कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव सिंह का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी को कांग्रेस के मामले में बोलने का कोई अधिकार नहीं है और राहुल गांधी अड़ियल नहीं हैं. भारतीय जनता पार्टी के पास स्वतंत्रता से पहले का कोई इतिहास नहीं है और ना ही उनके पास ऐसा कोई नेता है, जिसमें वह अपनी आस्था व्यक्त कर सकें. उनका नेतृत्व तो पूरा दिल्ली से चलता है और वहां से जैसा आदेश आता है, यहां पर भी वैसा ही काम किया जाता है. उनके पास एक भी ऐसा नेता नहीं है जो स्वतंत्रता के आंदोलन में शामिल रहा हो.