भोपाल। प्रदेश को कुछ समय पहले ही टाइगर स्टेट का दर्जा मिला है. लेकिन प्रदेश के कई क्षेत्रों में बाघों की लगातार मौत भी हो रही है, जो चिंता का विषय है. एक दिन पहले ही पन्ना टाइगर रिजर्व में भी एक 5 साल के नर बाघ की मौत हुई है. हालांकि अभी मौत के स्पष्ट कारण सामने नहीं आए हैं. बाघों की हो रही मौत को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने चिंता जाहिर की है और सरकार से मांग की है कि इस मामले में जो लोग भी दोषी हैं, उन पर कड़ी कार्रवाई की जाए.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद वीडी शर्मा ने ट्वीट करते हुए कहा है कि मध्य प्रदेश की पहचान पन्ना टाइगर रिजर्व में पिछले कुछ दिनों में दो बाघों की मौत बेहद चिंता का विषय है. यूनेस्को की विश्व धरोहर में से एक खजुराहो से कुछ ही दूरी पर होने के कारण पन्ना टाइगर रिजर्व भारतीय और विदेशियों पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है. बाघों के मरने की इस तरह की घटनाओं से पर्यटन पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. उन्होंने सरकार से आग्रह किया है कि दोषियों पर तुरंत कार्रवाई की जाए और ये सुनिश्चित किया जाए कि भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो.