मध्य प्रदेश

madhya pradesh

किसकी सरकार? बीजेपी आज जारी कर सकती है अपने उम्मीदवारों की लिस्ट

By

Published : Oct 6, 2020, 7:00 AM IST

Updated : Oct 6, 2020, 7:08 AM IST

मध्यप्रदेश में उपचुनाव को लेकर बीजेपी सभी 28 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नामों का आज ऐलान कर सकती है.

VD Sharma
वीडी शर्मा

भोपाल।मध्यप्रदेश में उपचुनाव को लेकर बीजेपी सभी 28 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नामों का आज ऐलान कर सकती है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दिल्ली गए थे जहां उन्होंने आलाकमान से मंथन भी किया, लिहाजा कयास लगाए जा रहे हैं कि आज प्रत्याशियों की सूची बीजेपी जारी कर देगी.

बता दें कि प्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर 3 नवंबर को मतदान होगा. अब बारी है भारतीय जनता पार्टी की और इसी सिलसिले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दिल्ली रवाना हुए हैं. आपको बता दें कि प्रदेश में 28 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव होना है, और बीजेपी की तरफ से कांग्रेस से आए सभी नेताओं को संभावित उम्मीदवार माना जा रहा है. इसके अलावा जौरा, आगर मालवा और ब्यावरा सीट पर बीजेपी कोई नया उम्मीदवार मैदान में उतार सकती है.

बता दें कि 28 सीटों पर उपचुनाव होना है, जिनमें मुरैना, मेहगांव, ग्वालियर पूर्व, ग्वालियर, डबरा, बमौरी, अशोक नगर, अम्बाह, पौहारी, भांडेर, सुमावली, करेरा, मुंगावली, गोहद, दिमनी, जौरा, सुवासरा, मान्धाता, सांवेर, आगर, बदनावर, हाटपिपल्या, नेपानगर, सांची, मलहरा, अनूपपुर, ब्यावरा, सुरखी सीट का नाम शामिल है.

Last Updated : Oct 6, 2020, 7:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details