भोपाल। भारतीय जनता पार्टी ने अपने संगठन में विस्तार करते हुए 5 संगठन महामंत्रियों के नाम की घोषणा की है, जिसमें खासतौर से अलग-अलग क्षेत्रों को साधने का प्रयास हुआ है. मालवा से पार्टी ने कविता पाटीदार को संगठन महामंत्री बनाया है. कविता पाटीदार का कहना है कि वो पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद करती हैं कि उन्हें एक कार्यकर्ता के रूप में जिम्मेदारी दी है और आने वाले विधानसभा उपचुनाव में वो इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाएंगीं.
विधानसभा उपचुनाव में सभी सीटों पर जीत दर्ज करेगी बीजेपी: कविता पाटीदार
विधानसभा उपचुनाव से पहले बीजेपी ने संगठन में विस्तार करते हुए पांच संगठन महामंत्रियों के नाम की घोषणा की है. मालवा से कविता पाटीदार को महामंत्री बनाया गया है, जिसके बाद उन्होंने पार्टी का धन्यवाद किया और उपचुनाव में जीत का दावा किया.
पार्टी ने जातिगत समीकरण को ध्यान में रखते हुए विंध्य, मालवा, ग्वालियर चंबल मध्य भारत और बुंदेलखंड के नेताओं लोगों को संगठन महामंत्री बनाया है. पार्टी में ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी महिला नेत्री को महामंत्री बनाया गया हो. कविता पाटीदार मालवा से ओबीसी का बड़ा चेहरा हैं. वे सुंदर लाल पटवा सरकार में मंत्री रहे स्वर्गीय भेरूलाल पाटीदार की बेटी हैं और इंदौर जिला पंचायत की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं.
फिलहाल मालवा की करीब 7 सीटों पर उपचुनाव होना है. ऐसे में पार्टी ने ओबीसी वर्ग को साधने के उद्देश्य से कविता पाटीदार को बड़ी जिम्मेदारी दी है. मध्य प्रदेश में उपचुनाव से पहले बीजेपी ने युवा चेहरों को शामिल करते हुए 5 महामंत्रियों की नियुक्ति की हैं. माना जा रहा है ये नियुक्ति उपचुनाव में असंतोष को टालने के लिए है. शायद यही वजह है कि विंध्य से शरदेन्दु तिवारी ग्वालियर चंबल से रणवीर सिंह रावत, मालवांचल से कविता पाटीदार, मध्य भारत से भगवानदास सबनानी और बुंदेलखंड से पूर्व मंत्री हरिशंकर खटीक को महामंत्री बनाया है.