भोपाल। कमलनाथ सरकार द्वारा पिछले कुछ दिनों में लगातार आयोगों में नियुक्तियां की जा रही हैं, जिससे प्रदेश सरकार पर बहुमत का संकट दिखाई दे रहा है ऐसी परिस्थिति में भी लगातार कई नेताओं को आयोग का दायित्व सौंपा जा रहा है, यहां तक कि अब प्रदेश सरकार की ओर से आयोग के अध्यक्षों को कैबिनेट मंत्री और सदस्यों को राज्यमंत्री का दर्जा भी दे दिया गया है, जिस पर बीजेपी ने आपत्ति जताई है.
इस मामले में बीजेपी की प्रदेश प्रवक्ता राजो मालवीय का कहना है कि कांग्रेस की सरकार अल्पमत में आ चुकी है. उनके पास संख्या बल के अनुसार विधायकों का गणित पूरी तरह से कम हो चुका है, इसलिए कांग्रेस सरकार फ्लोर टेस्ट से डर रही है जिस तरह से हारा हुआ जनरल अपने सैनिकों को कहता है कि जितना लूट सकते हो लूट लो, कुछ ऐसा ही ये सरकार भी कर रही है. जो नियुक्तियां प्रदेश सरकार के द्वारा की जा रही हैं वो पूरी तरह से गलत है. उन्होंने बताया की बीजेपी ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन से भी निवेदन किया है कि इन सभी नियुक्तियों को निरस्त किया जाए.
कैबिनेट और राज्य मंत्री का मिला दर्जा