भोपाल। मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के साथ ही पूर्व की शिवराज सरकार के द्वारा शुरू की गई योजनाओं की लगातार समीक्षा की जा रही है और कई योजनाओं को बंद भी किया जा रहा है. जिस पर बीजेपी ने आपत्ति जताई है. बीजेपी ने आरोप लगाया कि सीएम कमलनाथ युवाओं के जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं.
प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन और कौशल्या योजना 31 मार्च 2019 से बंद हो जाएगी. इसके बाद इस योजनाओं के तहत नए लोगों को लाभ नहीं मिल पाएगा. बताया जा रहा है कि इस योजना को लेकर कई शिकायतें सरकार को मिल रही थी. इसी के चलते कांग्रेस सरकार ने इसे जारी रखने से इंकार कर दिया है. हालांकि संचालनालय कौशल विकास की तरफ से इसे निरंतर लागू रखने का प्रस्ताव सरकार के पास भेजा गया है.
बीजेपी प्रवक्ता राकेश शर्मा का कहना है कि अभी कुछ दिनों पहले मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश के युवाओं को एक झुनझुना पकड़ाया था. जिसमें कहा गया था कि मध्यप्रदेश में जितने भी उद्योग स्थापित किए जाएंगे, उनमें प्रदेश के 70 प्रतिशत युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा. उसके बाद कई बड़े उद्योगपतियों के बयान भी सामने आए थे, जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें कुशल युवाओं की जरूरत है. अब यदि पिछली सरकार युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देने का काम करती थी, तो इन योजनाओं को बंद करके सीएम कमलनाथ युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. बीजेपी ने आरोप लगाया कि योजनाओं को केवल इसलिए बंद किया जा रहा है, क्योंकि यह शिवराज सिंह चौहान के शासनकाल की योजनाएं हैं.