मध्य प्रदेश

madhya pradesh

लापता प्रज्ञा सिंह ठाकुर! ढूंढकर लाने वाले को मिलेगा उचित 'इनाम'

By

Published : Apr 16, 2021, 10:25 PM IST

Updated : Apr 16, 2021, 10:48 PM IST

भोपाल में एनएसयूआई की मेडिकल विंग ने साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के लापता होने के पोस्टर प्रदेश कार्यालय के मेन गेट पर लगाए हैं.

missing Sadhvi Pragya Singh
लापता प्रज्ञा सिंह ठाकुर

भोपाल। बीजेपी प्रदेश कार्यालय के बाहर भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के लापता होने के पोस्टर लगे हैं. एनएसयूआई मेडिकल विंग के नाम से बीजेपी प्रदेश कार्यालय के बाहर ये पोस्टर लगाए हैं. कोरोना काल में एक तरफ जहां जनप्रतिनिधि समाजसेवी और अन्य सभी अधिकारी कर्मचारी को संक्रमण रोकने के लिए जमीनी स्तर पर काम कर रहे हैं. ऐसे में भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर का जनता के बीच ना होना भी कई सवाल खड़े कर रहा है. यही वजह है कि एनएसयूआई की मेडिकल विंग ने साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के लापता होने के पोस्टर प्रदेश कार्यालय के मेन गेट पर लगाए हैं.

लापता प्रज्ञा सिंह ठाकुर!

ग्वालियर में कोरोना से हो रही मौत के आंकड़ों में प्रशासन की 'जादूगरी'

पोस्टर में 'क्या' लिखा

कोरोना महामारी में "भोपाल" की व्यवस्था हो गई ध्वस्त. जनता ने जिन को चुना है "सांसद" वह अपनी मस्ती में है मस्त. लापता सांसद को खोज कर लाने वाले को उचित इनाम दिया जाएगा. यह पहला मौका नहीं है, इसके पहले भी साल 2020 में जब कोरोना ने मध्यप्रदेश में दस्तक दी थी. उस समय भी कांग्रेस ने सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर के जनता के बीच से गायब होने को लेकर सवाल खड़े किए थे. कि आखिर जिस जनता ने उन्हें चुनकर संसद भेजा है. मुश्किल भरे दौर में सांसद जनता के बीच क्यों नहीं है और अब एक बार फिर एनएसयूआई की मेडिकल विंग ने उनके लापता होने के पोस्टर लगाए हैं और खोज कर लाने वाले को उचित इनाम देने की बात कही है.

Last Updated : Apr 16, 2021, 10:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details