भोपाल। सरकारी अस्पतालों में बच्चों की मौत के आंकड़ों में हुई वृद्धि पर बीजेपी विधायक विश्वास सारंग ने कमलनाथ सरकार पर निशाना साधा,विश्वास का कहना है कि सरकार सिर्फ ट्रांसफर-पोस्टिंग से पैसा कमाने में लगी है. सरकार का स्वास्थ्य और शिक्षा पर ध्यान ही नहीं है.
बीजेपी के निशाने पर कमलनाथ सरकार विश्वास सारंग का कहना है कि सरकार विकास कार्यों पर ध्यान नहीं देती है, अगर ध्यान देती तो बच्चों की मौत के आंकड़ों में इतनी वृद्धि नहीं होती. हाल ही में आई रिपोर्ट में ये खुलासा हुआ है कि राजधानी भोपाल के सरकारी अस्पतालों में एक साल में करीब 1800 बच्चों की मौत हुई है.
विश्वास सारंग ने विधानसभा अध्यक्ष की स्वेक्षा अनुदान राशि नहीं बढ़ाने को लेकर भी तंज कसा है, सारंग का कहना है कि सरकार जहां एक तरफ मंत्रियों की स्वेच्छा अनुदान राशि बढ़ा रही है, वहीं संवैधानिक पद पर बैठे हुए व्यक्ति के सम्मान को ठेस पहुंचाने का काम कर रही है.
हाल में हुई कैबिनेट की बैठक में मंत्रियों और विधानसभा की स्वेच्छा अनुदान राशि बढ़ाने का प्रस्ताव आया था, जिसमें मंत्रियों की राशि बढ़ाकर एक करोड़ रूपए कर दी गई है, जबकि विधानसभा अध्यक्ष की राशि बढ़ाकर 3 करोड़ करना था, लेकिन इस प्रस्ताव पर मुहर नहीं लगी है.