मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक साल में भोपाल में 1800 बच्चों की मौत, ट्रांसफर-पोस्टिंग में व्यस्त रही सरकारः विश्वास - स्वेक्षा अनुदान राशि

बीजेपी विधायक विश्वास सारंग ने भोपाल के सरकारी अस्पताल में हुए बच्चों की मौत के आंकड़ों में हुई वृद्धि पर प्रदेश सरकार पर तंज कसा है, सारंग का कहना है कि सरकार का ध्यान ट्रांसफर-पोस्टिंग से पैसे कमाने में लगा है.

State government on BJP's target
बीजेपी के निशाने पर कमलनाथ सरकार

By

Published : Jan 6, 2020, 7:23 PM IST

Updated : Jan 6, 2020, 7:53 PM IST

भोपाल। सरकारी अस्पतालों में बच्चों की मौत के आंकड़ों में हुई वृद्धि पर बीजेपी विधायक विश्वास सारंग ने कमलनाथ सरकार पर निशाना साधा,विश्वास का कहना है कि सरकार सिर्फ ट्रांसफर-पोस्टिंग से पैसा कमाने में लगी है. सरकार का स्वास्थ्य और शिक्षा पर ध्यान ही नहीं है.

बीजेपी के निशाने पर कमलनाथ सरकार

विश्वास सारंग का कहना है कि सरकार विकास कार्यों पर ध्यान नहीं देती है, अगर ध्यान देती तो बच्चों की मौत के आंकड़ों में इतनी वृद्धि नहीं होती. हाल ही में आई रिपोर्ट में ये खुलासा हुआ है कि राजधानी भोपाल के सरकारी अस्पतालों में एक साल में करीब 1800 बच्चों की मौत हुई है.

विश्वास सारंग ने विधानसभा अध्यक्ष की स्वेक्षा अनुदान राशि नहीं बढ़ाने को लेकर भी तंज कसा है, सारंग का कहना है कि सरकार जहां एक तरफ मंत्रियों की स्वेच्छा अनुदान राशि बढ़ा रही है, वहीं संवैधानिक पद पर बैठे हुए व्यक्ति के सम्मान को ठेस पहुंचाने का काम कर रही है.

हाल में हुई कैबिनेट की बैठक में मंत्रियों और विधानसभा की स्वेच्छा अनुदान राशि बढ़ाने का प्रस्ताव आया था, जिसमें मंत्रियों की राशि बढ़ाकर एक करोड़ रूपए कर दी गई है, जबकि विधानसभा अध्यक्ष की राशि बढ़ाकर 3 करोड़ करना था, लेकिन इस प्रस्ताव पर मुहर नहीं लगी है.

Last Updated : Jan 6, 2020, 7:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details