मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

PPE किट घोटाले पर दिग्विजय सिंह के तंज का बीजेपी विधायक ने यूं दिया जवाब - PPE Kit Scam HP

हिमाचल प्रदेश में पीपीई किट घोटाले को लेकर मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर बीजेपी पर निशाना साधा है. जिस पर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने पलटवार किया है.

Digvijay Singh and Rameshwar Sharma
दिग्विजय सिंह और रामेश्वर शर्मा

By

Published : May 28, 2020, 1:31 PM IST

Updated : May 28, 2020, 1:46 PM IST

भोपाल। पीपीई किट घोटाले में फंसे हिमाचल प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष के इस्तीफे के बाद सियासत गरमा गई है, मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर तंज कसा है, जिस पर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने पलटवार किया है. विधायक ने कहा कि सबसे पहले हम पिछले 15 महीने की सरकार के कामकाज की जांच कराएंगे, फिर देखते हैं मैडम, भैया, लल्ला, मुन्ना कौन इस्तीफा देता है.

रामेश्वर शर्मा का पलटवार

रामेश्वर शर्मा ने कहा कि पहले तो हम पिछले 15 महीनों का कांग्रेस का रिकॉर्ड खंगालेंगे और उसकी जांच कराएंगे, छिंदवाड़ा में बन रहे 800 करोड़ के अस्पताल का बजट 1400 करोड़ कैसे पहुंच गया. इसकी भी जांच कराएंगे. पूर्व मंत्री उमंग सिंघार द्वारा दिग्विजय सिंह पर लगाए आरोप की जांच कर लें, फिर देखते हैं मैडम, भैया, लल्जा और मुन्ना राजा कौन इस्तीफा देता है.

दिग्विजय सिंह का ट्वीट

दिग्विजय सिंह ने एमपी कांग्रेस के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा है कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का भ्रष्टाचार, पीपीई किट खरीदी में किया घोटाला, कोरोना संक्रमण से बचाव के उपयोग में आने वाली किट की खरीदी में बीजेपी अध्यक्ष के घोटाले से पूरा देश लज्जित है. पीएम मोदी आपकी पार्टी ने महामारी में भी भ्रष्टाचार करके अपना असली चेहरा दिखाया है, ये शर्मनाक है.

हिमाचल प्रदेश में पीपीई किट खरीदने में घोटाला हुआ है, इस घोटाले में नाम आने के बाद हिमाचल प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने इस्तीफा दे दिया है. इसी मुद्दे पर दिग्जिवजय सिंह ने बीजेपी पर तंज कसा था.

Last Updated : May 28, 2020, 1:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details