भोपाल। विधानसभा चुनाव में सत्ता से बाहर हुई बीजेपी को एक और बड़ा झटका लगा है. आगर-मालवा विधानसभा सीट से विधायक और पूर्व मंत्री मनोहर ऊंटवाल का निधन हो गया है. उन्होंने दिल्ली के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली. ब्रेनहे मरेज के चलते उन्हें कुछ दिन पहले ही इलाज के लिए दिल्ली रेफर किया गया था.
बीजेपी विधायक मनोहर ऊंटवाल का निधन मनोहर ऊंटवाल को ब्रेन हेमरेज के बाद इंदौर के अस्पताल में ले जाया गया था. यहां ब्रेन हेमरेज का ऑपरेशन होने के बाद उन्हें फेफड़ों में इंफेक्शन हो गया था. इसके बाद उन्हें एयरलिफ्ट कर गुड़गांव के मेदांता अस्पताल ले जाया गया, यहां वो वेंटिलेटर पर थे. बीती रात ज्यादा तबीयत खराब होने पर उनका निधन हो गया.
ये खबर लगते ही बीजेपी नेताओं में शोक की लहर दौड़ गई. मनोहर ऊंटवाल 2014 के लोकसभा चुनाव में देवास संसदीय सीट से सांसद चुने गए थे. शिवराज सिंह सरकार में मंत्री रह चुके महनोर ऊंटवाल बीजेपी के कद्दावर नेताओं में गिने जाते थे.
अब विधानसभा की दो सीटें खाली
इससे पहले जौरा से कांग्रेस विधायक बनवारी लाल शर्मा का निधन हुआ था और अब मनोहर ऊंटवाल का निधन हुआ है. इससे मध्यप्रदेश की दो विधानसभा सीट खाली हो गई है. अब इन दोनों सीटों पर विधासभा उपचुनाव होगा.
मनोहर ऊंटवाल का राजनीतिक जीवन
- 19 जुलाई 1966 में धार के बदजवार में जन्म हुआ था
- 1986 में एक काउंसलर के रूप में चुने गए
- 1988, 2003, 2008, 2018 में विधायक चुने गए
- 2005 में एससी आयोग के सदस्य चुने गए
- 2014 में देवास लोकसभा क्षेत्र से सांसद बने
- वर्तमान में आगर विधानसभा से विधायक थे
- आगर-मालवा में बीजेपी का कद्दावर चेहरा रहे
- शिवराज सरकार में मंत्री भी रहे मनोहर ऊंटवाल