भोपाल। प्रदेश में 27 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने संगठन स्तर पर मजबूती लाने के लिए बैठक और मंथन शुरू कर दिया है, जिसके तहत बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ग्वालियर और चंबल क्षेत्र में सक्रियता बढ़ाते जा रहे हैं. यही वजह है कि प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा लगातार दौरा कर रहे हैं, जहां कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर आगामी रणनीति तैयार की जा रही है. इसी के मद्देनजर 4 और 5 सितंबर को गुना, शिवपुरी और दतिया में चुनावी तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक का दौर शुरू होगा. इस दौरान केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद रहेंगे.
विस उपचुनाव: BJP प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री करेंगे गुना, शिवपुरी और दतिया का दौरा - केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर
आगामी उपचुनाव की तैयारियों को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर जुट गए है, जिसको लेकर 4 और 5 सितंबर को गुना, शिवपुरी सहित दतिया में कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर चुनावी रणनीति तैयार की जाएगी.
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर 4 सितंबर को गुना पहुंचेंगे. प्रवास के दौरान प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री विधानसभा प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठकों को संबोधित करेंगे. इसी प्रकार 4 सितंबर को प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री सुबह 11 बजे गुना के बामोरी, दोपहर 1.30 बजे मुंगावली और दोपहर 3 बजे अशोकनगर विधानसभा की बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. सभी बैठक राजविलास होटल में आयोजित होगी.
पांच सितंबर के कार्यक्रम
इसके अलावा 5 सितंबर को प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर सुबह 11 बजे मामाजी मैरिज गार्डन और शिवपुरी के पोहरी की बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. इसके बाद दोपहर 1 बजे पोहरी से करैरा जाएंगे. दोपहर 2 बजे रामराजा गार्डन में करैरा विधानसभा के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक में भाग लेंगे. शाम 4 बजे करैरा से दतिया के भांडेर के लिए रवाना होंगे. शाम 4.45 बजे वृंदावन धाम वाटिया और सीतासागर के पास भांडेर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे. इसके बाद शाम 6.15 बजे झांसी-ग्वालियर रोड पर जिला कार्यालय का भूमिपूजन करेंगे.