भोपाल। विधानसभा के शीतकालीन सत्र से पहले बीजेपी के पवई विधायक प्रहलाद लोधी की सदस्यता को बहाल करने के प्रयास में जुट गई है. अभी तक विधानसभा की ओर से सदस्यता बहाली का कोई आदेश जारी नहीं किया गया है. इसे देखते हुए बीजेपी के सभी वरिष्ठ नेता राजभवन पहुंचकर इस मुद्दे पर राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात कर इस मामले पर हस्तक्षेप करने की मांग करेंगे.
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद राकेश सिंह, पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव, पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा दोपहर राजभवन पहुंचकर राज्यपाल से मुलाकात करेंगे. इस दौरान भाजपा के प्रतिनिधिमंडल में पवई विधायक प्रहलाद लोधी भी साथ रहेंगे. प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से प्रहलाद लोधी की विधानसभा सदस्यता बहाल करने की मांग करेगा क्योंकि उच्च न्यायालय ने प्रहलाद लोधी को सुनाई गई सजा पर रोक लगा दी है.
नरोत्तम मिश्रा की दलील
प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री रहे नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि प्रहलाद लोधी की सदस्यता पर अब किसी प्रकार का कोई प्रश्न नहीं उठता है, यदि विधानसभा सचिवालय ने गलती की है तो उसे सुधारा जाना चाहिए, जब संवैधानिक अधिकारों से हटकर किसी तरह की बात की जाती है तो निश्चित रूप से इन चीजों के सर्वे सर्वा राज्यपाल होते हैं और राज्यपाल से मिलकर निवेदन करेंगे कि वह इस मामले में हस्तक्षेप करें क्योंकि नियमों में कहीं भी ये नहीं लिखा है कि इस तरह का आदेश विधानसभा अध्यक्ष के द्वारा दिया जा सकता है. यही वजह है कि चुनाव आयोग ने पवई विधानसभा को रिक्त नहीं किया था, वरना अब तक चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो जाती.