मध्य प्रदेश

madhya pradesh

CAA पर सुधांशु त्रिवेदी का कांग्रेस पर निशाना, 'कांग्रेस का दोहरा चरित्र सामने आ गया है'

By

Published : Jan 3, 2020, 2:15 PM IST

भोपाल पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने नागरिकता संसोधन कानून को लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उनका कहना है कि कांग्रेस के अंदर कुछ और होता है और बाहर कुछ और.

Sudhanshu Trivedi targets Congress
सुधांशु त्रिवेदी का कांग्रेस पर निशाना

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने नागरिकता संसोधन कानून को लेकर हो रहे विरोध पर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. सुधांशु त्रिवेदी का कहना है कि इसे कांग्रेस का दोहरा चेहरा सामने आ गया है. उनका कहना है कि कांग्रेस के अंदर कुछ होता है और बाहर कुछ और होता है.

सुधांशु त्रिवेदी का कांग्रेस पर निशाना


सुधांशु त्रिवेदी का कहना है कि कांग्रेस पार्टी के नेताओं का बयान कुछ और होता है और सड़क पर बवाल करते है. उन्होंने उदहारण देते हुए कहा कि कांग्रेस संसद में हर मुद्दे पर समर्थन करती है और सड़क पर बवाल करती है. इससे कांग्रेस का हर मुद्दे पर दोहरा चरित्र सामने आता है.


सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस से सवाल किया है कि सीएए में जब मुस्लिम शब्द ही नहीं, फिर बवाल क्यों और कैसा. उन्होंने याद दिलाया कि 2003 में मनमोहन सिंह ने पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के गैर-मुस्लिमों को भारत की नागरिकता देने की वकालत की थी. 25 नवंबर 1947 को कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में पाकिस्तान में धर्म के आधार पर प्रताड़ित अल्पसंख्यकों को भारत में बसाने की बात कही गई. ऐसे में कांग्रेस अब क्यों विरोध कर रही है, यह समझ से परे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details