भोपाल। बीजेपी के नेता रवीश चौहान ने बीजेपी छोड़ कांग्रेस का दामन थामने का फैसला लिया है. रवीश चौहान का आरोप है कि बीजेपी मनमर्जी के काम करती है. पैसों पर टिकट देती है. इसी बात से नाराज होकर बीजेपी का साथ छोड़ रहे हैं.
भोपाल: बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल होंगे रवीश चौहान, कहा- पैसों पर टिकट दे रही है पार्टी
बीजेपी के नेता रवीश चौहान ने बीजेपी छोड़ कांग्रेस का दामन थामने का फैसला लिया है. रवीश चौहान का आरोप है कि बीजेपी मनमर्जी के काम करती है.पैसों पर टिकट देती है.
शिवराज सिंह चौहान की पत्नी साधना सिंह को टिकट दिए जाने के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले बीजेपी नेता रवीश चौहान ने बीजेपी छोड़ अब कांग्रेस ज्वाइन करने वाले हैं. कांग्रेस में संभावनाओं की तलाश में रवीश कांग्रेस नेताओं के बंगलों के चक्कर लगा रहे हैं. रवीश का कहना है कि वह विदिशा में बीजेपी के प्रत्याशी रमाकांत भार्गव को टिकट दिए जाने से नाराज होकर बीजेपी का साथ छोड़ रहे हैं.
बीजेपी नेता रवीश चौहान ने कहा कि पार्टी में रेलवे की तरह टिकट बांटे जा रहे हैं. जिसके पास ज्यादा पैसा है उसे टिकट दिया जा रहा है. साथ ही किसानों की बात को लेकर नाराजगी जताते हुए कहा कि जिस पार्टी में किसानों के हित की बात न हो, उन्हें ठगा जाए और बैंक कर्मियों को टिकट दिया जा रहा हैं तो आम आदमी कहा जाएगा. इन्हीं सब बातों की वजह से मैंने पार्टी छोड़ने का निर्णय लिया है. बहुत जल्द ही मैं कांग्रेस ज्वाइन कर लूंगा.