भोपाल। मध्यप्रदेश में यूरिया के संकट को लेकर जमकर सियासत गरमा रही है. जिसे लेकर बीजेपी सागर में कमलनाथ सरकार के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन करने जा रही है. बीजेपी के प्रदर्शन को लेकर प्रदेश के कृषि मंत्री सचिन यादव ने पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी नौटंकी छोड़कर अपने 28 सांसदों के साथ दिल्ली जाए और केंद्र सरकार से यूरिया और राशि दिए जाने की मांग करें.
यूरिया संकट को लेकर सागर में बीजेपी कमलनाथ सरकार के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन करने जा रही है. इस प्रदर्शन में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान और नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव समेत सैकड़ों किसान शामिल होंगे. शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया है कि वो विधायक प्रदीप लारिया को थाने ले जाएंगे और वहां विधायक के साथ गिरफ्तारी भी देंगे. नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने भी गिरफ्तारी देने की बात कही है. बीजेपी के इस प्रदर्शन को लेकर प्रदेश के कृषि मंत्री ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली सरकार ने कांग्रेस की सरकार को खजाना खाली करके दिया था. जिस वजह से आज किसानों को यूरिया के संकट से गुजरना पड़ रहा है. लेकिन सरकार पूरी तरह से किसानों के साथ है और उनकी हर समस्या का निराकरण करने की कोशिश की जा रही है.