भोपाल। मध्य प्रदेश बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडे ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी ने वो काम किया है जो कांग्रेस पिछले 50 साल में नहीं कर पाई. अभिलाष पांडे ने कहा कि बीजेपी ने कांग्रेस नेताओं की ऐसी घेराबंदी की है कि उनके बड़े नेता अपने ही संसदीय क्षेत्र में बंध कर रह गए.
अभिलाष पांडे ने बताया क्यों अपने इलाकों से नहीं निकल पाए कांग्रेस नेता
बीजेपी के युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडे ने कांग्रेस पर निशाना साधा. अभिलाष ने कहा कि जो काम कांग्रेस नहीं कर पाई वह पीएम मोदी ने किया है.
अभिलाष पांडे ने कहा कि भ्रष्टाचार की बात करें तो मनमोहन सरकार में आए दिन रोज नए घोटाले सामने आते थे, लेकिन मोदी सरकार के कार्यकाल में एक भी घोटाला सामने नहीं आया है. उन्होंने कहा कि ये चुनाव जनता लड़ रही है. जनता कह रही है कि देश मोदी सरकार में सुरक्षित है.
अभिलाष पांडे ने कहा कि यह चुनाव राष्ट्रवाद के रूप में उभरा है. कांग्रेस अध्यक्ष पर अभिलाष पांडे ने हमला बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी ने ऐलान किया था कि 10 दिन में कर्ज माफ नहीं करेंगे तो सीएम बदल देंगे. उस हिसाब से अब तक 14 सीएम बदल जाना चाहिए था. अभिलाष ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस ने युवाओं के साथ छलावा किया है. जिसका किसान और युवा मुंहतोड़ जवाब देंगे.