मध्य प्रदेश

madhya pradesh

बीजेपी ने जारी की 182 उम्मीदवारों की पहली सूची, पीएम मोदी वाराणसी और स्मृति ईरानी अमेठी से मैदान में उतरेंगी

By

Published : Mar 22, 2019, 12:01 AM IST

लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. बीजेपी ने पहली सूची में 20 राज्यों की 182 सीटों के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है.

जेपी नड्डा, सचिव, बीजेपी संसदीय बोर्ड

दिल्लीः लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. बीजेपी ने पहली सूची में 20 राज्यों की 182 सीटों के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है. बीजेपी के संसदीय बोर्ड के सचिव जेपी नड्डा ने सूची जारी करते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश के वाराणसी से पीएम मोदी चुनाव लड़ेंगे. वहीं बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह गुजरात के गांधीनगर से मैदान में उतरेंगे.


उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से गृह मंत्री राजनाथ सिंह को बीजेपी ने मैदान में उतारा है. साथ ही कांग्रेस का गढ़ माने जाने वाली उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट से बीजेपी ने स्मृति ईरानी पर फिर एक बार दांव लगाया है. गौरतलब स्मृति ईरानी 2014 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी से चुनाव हार गई थी.

लोकसभा सीट उम्मीदवार

  • वाराणसी - नरेंद्र मोदी
  • गांधीनगर - अमित शाह
  • लखनऊ - राजनाथ सिंह
  • अमेठी - स्मृति ईरानी
  • उन्नाव - साक्षी महाराज
  • आगरा - एसपी सिंह बघेल
  • मुजफ्फरपुर - संजीव बलियान
  • एटा - राजीव सिंह
  • गाजियाबाद - वीके सिंह
  • नागपुर - नितिन गडकरी
  • गौतमबुद्ध नगर - महेश शर्मा
  • बरेली - संतोष गंगवार
  • मेरठ - राजेंद्र अग्रवाल
  • चंदौली - महेंद्रनाथ पांडे
  • सरगुजा - रेणुका सिंह
  • बदायूं -संगमित्रा मौर्य
  • बागपत - सत्यपाल सिंह
  • कांकेर - मोहन मंडावी
  • बस्तर - बेदूराम कश्यप
  • रायगढ़ - गौमती साय
  • जांजगीर-चांपा - गुहराम अजगले
  • मथुरा - हेमा मालिनी
  • मुरादाबाद - कुंवर सर्वेश सिंह
  • अलीगढ़ - सतीशगौतम
  • सीतापुर - राजेश शर्मा
  • संभल - सर्वेश्वर लाल सैनी
  • शाहजंहापुर - अरुण सागर
  • आंवला - धर्मेंद्र कुमार

ABOUT THE AUTHOR

...view details