मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विधानसभा में बहुमत साबित करने के बयान पर बीजेपी का पलटवार, कांग्रेस पर साधा निशाना - Horse Trading case

विधानसभा में बहुमत साबित करने के बयान पर बीजेपी ने कांग्रेस पर पलटवार किया है. बीजेपी नेता दुर्गेश केसवानी ने कहा कि कांग्रेस मुख्य विषयों से ध्यान भटकाने का काम कर रही है.

cheif minister kamalnath
मुख्यमंत्री कमलनाथ

By

Published : Nov 27, 2019, 2:34 PM IST

भोपाल। कांग्रेस के बहुमत साबित करने वाले बयान पर बीजेपी ने निशाना साधा है. बीजेपी प्रवक्ता दुर्गेश केसवानी ने कहा कि ये मुद्दों से भटकाने की कांग्रेस की साजिश है. बता दें कि कांग्रेस ने दावा किया है कि उसके पास बीजेपी के 8 विधायकों का समर्थन है. कांग्रेस का कहना है कि विधानसभा में यदि बहुमत सिद्ध करने की बात आएगी, तो 8 विधायक बीजेपी के ही कांग्रेस के पक्ष में दिखाई देंगे, लेकिन कांग्रेस के इस बयान पर बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा है कि कांग्रेस सिर्फ मुख्य विषयों से ध्यान भटकाने के लिए ऐसे बयान दे रही है.

बीजेपी प्रवक्ता दुर्गेश केसवानी ने कहा कि जो कभी हमारे ऊपर हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप लगाया करते थे, उन्होंने खुद अस्तबलों के सौदे कर दिए. भारतीय जनता पार्टी हमेशा ही शुचिता की बात करती आई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अब इस पूरे मामले पर खुद जवाब देना चाहिए, क्योंकि ये लोग बार-बार कहते आ रहे हैं कि कभी हमारे पास 3 विधायक हैं और अब कह रहे हैं कि हमारे पास 8 विधायक हैं.

विधानसभा में बहुमत सिद्ध करने वाले बयान पर बीजेपी का कांग्रेस पर पलटवार

बीजेपी प्रवक्ता ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस को यह सोचना चाहिए कि प्रदेश की जनता ने उन्हें जिन वचनों पर जनादेश दिया था, उन वचनों का आखिर क्या हुआ. उन्होंने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा कहा गया था कि किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा, छात्र-छात्राओं को स्कूटी और लैपटॉप दिए जाएंगे, लेकिन कांग्रेस को इन विषयों पर बात नहीं करनी है और न ही किसानों का अभी तक कर्ज माफ हुआ है.

क्या कहा था अभय दुबे ने

बता दें कि कांग्रेस नेता अभय दुबे ने कहा था कि भाजपा चाहती थी कि महाराष्ट्र में जो उन्होंने प्रजातंत्र को पराजित करके लोकतंत्र की लूट की है, उस पर जनता का ध्यान बंटा रहे, इससे ज्यादा शर्मनाक बात यह है कि बीजेपी के नेता सोशल मीडिया पर कह रहे थे कि प्रधानमंत्री से सिंधिया की मुलाकात हुई है? अभय दुबे ने कहा था कि प्रधानमंत्री इसी जोड़-तोड़ में लगे रहते हैं, इससे शर्मनाक बात और क्या हो सकती है. संवैधानिक पद की मर्यादा का भी ख्याल नहीं रखा गया. जहां तक सवाल है विधायकों के साथ आने का, तो हम गारंटी के साथ कहते हैं कि कम से कम 8 बीजेपी के विधायक हम जिस दिन चाहेंगे, सदन में और सदन के बाहर हमारा समर्थन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details