भोपाल। राज्यसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने विधायकों की एक बैठक बुलाई है. दरअसल राजस्थान में हुए घटनाक्रम को देखते हुए बीजेपी ने अपने सभी विधायकों को एकजुट रखने के लिए चुनाव से पहले एक बैठक आयोजित कर रही है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का दावा है कि वह दोनों सीटें जीत रहे हैं.
राज्यसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने बुलाई विधायकों की बैठक, प्रदेश अध्यक्ष ने कही ये बात - राज्यसभा चुनाव पर बीजेपी की बैठक
मध्यप्रदेश में राज्यसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने विधायकों की एक बैठक बुलाई है. बीजेपी ने अपने सभी विधायकों को एकजुट रखने के लिए चुनाव से पहले एक बैठक आयोजित कर रही है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का दावा है कि राज्यसभा चुनाव में बीजेपी दोनों सीट जीत रही है.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा
राज्यसभा चुनाव को लेकर बीजेपी का कांग्रेस पर आरोप है कि कांग्रेस हमेशा दलित विरोधी राजनीति करती है, और जिसका सबसे बड़ा उदाहरण है दिग्विजय सिंह के साथ फूल सिंह बरैया को दूसरे नंबर पर प्रत्याशी बनाया गया है, और ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कांग्रेस का इतिहास ही दलित विरोधी चेहरा है. लिहाजा बीजेपी इस बार राज्यसभा चुनाव में दलित विरोधी एजेंडा चलाकर फूल सिंह बरैया को आगे कर दिग्विजय सिंह को चुनाव में हराने की पूरी ताकत लगा देंगे.