भोपाल।बीजेपी ने अपना 40वां स्थापना दिवस सादगी से मनाया. बीजेपी प्रदेश कार्यालय में चुनिंदा कार्यकर्ताओं ने महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भारतीय जनता पार्टी का तिरंगा लहरा कर स्थापना दिवस मनाया. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष विजेश लुणावत और मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर शामिल हुए.
कोरोना महामारी में सादगी से बीजेपी ने मनाया 40वां स्थापना दिवस, प्रदेश अध्यक्ष ने कही ये बात - प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कही ये बात
बीजेपी ने अपना 40वां स्थापना दिवस सादगी से मनाया. बीजेपी प्रदेश कार्यालय में चुनिंदा कार्यकर्ताओं ने महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भारतीय जनता पार्टी का तिरंगा लहरा कर स्थापना दिवस मनाया.
प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का कहना है कि हम अपने 40वें स्थापना दिवस को सादगी पूर्ण तरीके से मना रहे हैं. प्रदेश अध्यक्ष ने स्थापना दिवस को उन लोगों के लिए समर्पित समर्पित किया है जो कोरोना संकट से पीड़ित हैं या संक्रमित होकर संघर्ष कर रहे हैं. अध्यक्ष ने अपने कार्यकर्ताओं से आव्हान किया है कि वह आज के दिन बूथ स्तर पर जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर प्रधानमंत्री रिलीफ फंड में 100 रूपये की राशि जमा कराएं तथा अन्य 40 लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें. इसके साथ ही प्रत्येक बूथ पर कार्यकर्ता अपने घर के अंदर ही महापुरुषों के छाया चित्र पर माल्यार्पण करें. और बीजेपी का साहित्य भी पढ़ें ,इसके साथ ही जो कार्यकर्ता रोज 5 लोगों को भोजन का पैकेट वितरित कर रहे थे, वह भी आज के दिन एक ज्यादा पैकेट बढ़ाकर जरूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध कराएं. इसके साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष के आव्हान पर अधिकांश लोग अपने घरों में अपने हाथों से बनाया हुआ मास्क भी अन्य लोगों को बांटे ताकि वह भी संक्रमण से अपने आप को बचा सकें.
लिहाजा बीजेपी का आज 40वां स्थापना दिवस है, और पूरे देश में कोरोना संकट है. इसके चलते सभी स्थापना दिवस के कार्यक्रम सादगी से मनाया जा रहा हैं. इसको लेकर प्रदेश कार्यालय से भी सभी बीजेपी विधायकों और पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वह सादगी पूर्ण तरीके से बिना भीड़भाड़ के अपने-अपने स्थानों पर स्थापना दिवस के कार्यक्रम को संपन्न कराएं.