मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP: सियासी उथल-पुथल के बीच बीजेपी-कांग्रेस की तरकश से निकले जुबानी तीर - Digvijay Singh

जानिए आज सियासी उधल पुथल में एमपी के दिग्गजों ने क्या-क्या बयान दिए.

Giants statements amidst political turmoil
सियासी उधल पुथल के बीच दिग्गजों के बयान

By

Published : Mar 5, 2020, 12:07 AM IST

Updated : Mar 5, 2020, 12:13 AM IST

एमपी में आज सियासी उधल पुथल के बीच दिग्गज नेताओं के कई बयान सामने आए. कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने बीजेपी की पॉलिटिक्स को डर्टी पॉलिटिक्स बताया है. साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी की डर्टी पॉलिटिक्स का जल्द सबूत पेश करेगी कांग्रेस. वहीं उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने कहा है कि शिवराज लोकतंत्र की हत्या कर रहे थे, हम सब लोग लोकतंत्र को बचाने के लिए दिल्ली पहुंचे थे. हमारी पार्टी में कोई नाराज नहीं है.उन्होंने कहा कि हम सब दिल्ली से एक साथ वापस आए हैं. बीजेपी जब भी ऐसा कोई काम करेगी उसको जवाब दिया जाएगा.

सियासी उधल पुथल के बीच दिग्गजों के बयान

प्रदेश में मची राजनीतिक हलचल के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. दिल्ली से लौटे पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अब भी उनके संपर्क में कांग्रेस के 20 विधायक हैं. तो वहीं पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कमलनाथ सरकार में जनता त्राहि-त्राहि कर रही है. कांग्रेस की सरकार में प्रदेश तबाही की कगार पर है. उधर आगर मालवा में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेसी, कांग्रेस छोड़कर ऐसे भाग रहे हैं, जैसे डूबती जहाज से चूहे कूद-कूद कर भागते हैं.

Last Updated : Mar 5, 2020, 12:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details