मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर - Fourth T20 match between England and India

देश-दुनिया, खेल, मनोरंजन और राजनीति में क्या होने वाला है खास, ETV भारत पर एक क्लिक पर मिलेगी आपको पूरी जानकारी.

Design photo
डिजाइन फोटो

By

Published : Mar 18, 2021, 6:15 AM IST

मिशन ग्रामोदय

मध्य प्रदेश के 1.25 लाख परिवारों को 'मिशन ग्रामोदय' के तहत आज गृह प्रवेश दिलाया जाएगा. 'मिशन ग्रामोदय' का यह कार्यक्रम धार जिला मुख्यालय पर उदय रंजन क्लब परिसर में सुबह 11 बजे से शुरु होगा. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विशेष रूप से शामिल होंगे. वहीं, कार्यक्रम में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया और राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल भी शामिल होंगे.

मिशन ग्रामोदय

वर्चुअली जुड़ेंगे अमित शाह- तोमर

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मिशन ग्रामोदय कार्यक्रम में वर्चुअली रुप से जुड़ेंगे. पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया और राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल भी कार्यक्रम में भाग लेंगे.

वर्चुअली जुड़ेंगे अमित शाह- तोमर

आयुध निर्माण दिवस

आज देशभर में आयुध निर्माण दिवस मनाया जाएगा. ऑर्डनेंस फैक्ट्री दिवस यानी ऑर्डनेंस फैक्ट्री डे हर साल 18 मार्च को भारत भर में मनाया जाता है. कोसीपुर, कोलकाता में स्थित भारत के सबसे पुराने आयुध निर्माणी फैक्ट्री का उत्पादन 18 मार्च 1802 को शुरू किया गया था. इस दिन के मौके पर एमपी के जबलपुर में कार्यकम आयोजित होंगे.

आयुध निर्माण दिवस

आम निर्वाचन की तैयारियां

स्थानीय निकायों के आम निर्वाचन 2021 की तैयारियों के संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों के लिये आज सुबह 11 बजे से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रशिक्षण में निर्वाचन की घोषणा से लेकर नाम निर्देशन-पत्रों की प्राप्ति, संवीक्षा, प्रतीक आवंटन और आदर्श आचरण संहिता के बारे में जानकारी दी जायेगी.

आम निर्वाचन की तैयारियां

जीवन बीमा यूनियनों के कर्मचारी हड़ताल पर

निजीकरण विरोधी के में अब किसान मोर्चा (SKM) और 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों (CTUs) के तहत किसान यूनियनों का एक संयुक्त ग्रुप बन गया है. आज से जीवन बीमा यूनियनों के कर्मचारी हड़ताल करेंगे.

जीवन बीमा यूनियनों के कर्मचारी हड़ताल पर

जल सत्याग्रह आंदोलन

भिंड के गोहद में चल रहे कांग्रेस के जल सत्याग्रह आंदोलन में आज पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह शामिल होंगे. इसके अलावा कांग्रेस नेता गोविंद सिंह भी उनके साथ रहेंगे. इस दौरान दिग्विजय सिंह, गोहद में एक सभा को संंबोधित करेंगे. जिसके बाद जल सत्याग्रह में शामिल होने वे वेसली डैम के अंदर चल रहे धरने में शामिल होंगे.

जल सत्याग्रह आंदोलन

58वीं रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता

ग्वालियर में 58वीं रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता का आयोजन आज किया जाएगा. मध्य प्रदेश रोलर स्केटिंग यूनियन और रोलर स्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा किया जा रहा है. यह आईटीएम यूनिवर्सिटी कैंपस, ग्वालियर में 18-21 मार्च तक चार दिनों के लिए होगा.

रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता

एमपी में बारिश के आसार

मध्य प्रदेश में आज से 22 मार्च तक हल्की बारिश होने की संभावना है. पश्चिमी विक्षोभ की तीव्रता मार्च में एक बार फिर से बढ़ गई है. पश्चिमी हिमालय के ऊपर बारिश और गरज के साथ अच्छी मात्रा में बर्फबारी हुई है.

एमपी में बारिश के आसार

हमसफर एक्सप्रेस

लिंगमपली-इंदौर और इंदौर-पुरी हमसफर में टिकटों की बुकिंग आज से शुरू होगी. पश्चिम रेलवे ने तीन ट्रेनों का फिर से संचालन शुरू करने का निर्णय लिया है. आज से दुरंतो, 20 मार्च से लिंगमपल्ली हमसफर एक्सप्रेस और 23 मार्च से इंदौर-पुरी हमसफर शुरू होगी.

हमसफर एक्सप्रेस

इंग्लैंड-भारत के बीच चौथा टी20 मैच आज

विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया आज इंग्‍लैंड के खिलाफ चौथा टी20 मैच खेलने मैदान पर उतरेगी. टीम इंडिया पांच मैचों की इस सीरीज में 1-2 से पीछे हैं और ऐसे में उसे अपनी जीत की उम्‍मीदों को जिंदा रखने के लिए हर हाल में चौथा टी20 मैच जीतना होगा.

इंग्लैंड-भारत के बीच चौथा टी20 मैच

ABOUT THE AUTHOR

...view details