मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर

देश-दुनिया, खेल, मनोरंजन और राजनीति में क्या होने वाला है खास, ETV भारत पर एक क्लिक पर मिलेगी आपको पूरी जानकारी.

News today
न्यूज टुडे

By

Published : Mar 15, 2021, 5:22 AM IST

Updated : Mar 15, 2021, 9:14 AM IST

आज पहली बार चुनकर आए विधायक करेंगे सवाल

पहली बार निर्वाचित विधायकों का मनोबल बढ़ाने के लिए विधानसभा में नई पहल शुरू की गई है. आज सदन में पहली बार चुनकर आये विधायकों को सवाल पूछने का मौका दिया जाएगा. साथ ही विधायक पूरक सवाल भी कर सकेंगे. इसके लिए विधानसभा में लॉटरी के जरिये विधायकों का चयन किया गया है. विधानसभा की प्रश्नोत्तरी में शुरुआती 25 सवाल पहली बार चुनकर आए विधायकों करेंगे, जिसका जवाब मंत्री सदन में ही देंगे.

विधानसभा भवन

जबलपुर में किसान महापंचायत

जबलपुर में आज किसान महापंचायत होगी. जिसमें भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत शामिल होंगे. जबलपुर के सिहोरा मंडी में किसान रैली प्रस्तावित है. यहां किसान नेता राकेश टिकैत किसानों को संबोधित करेंगे.

किसान नेता राकेश टिकैत

सीएम शिवराज असम में करेंगे चुनावी सभाएं

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज असम में तीन चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. सीएम नाहरकटिया, दुलियाजान और डिब्रुगढ़ में चुनावी सभाएं करेंगे. ये तीनों विधानसभा सीटें काफी अहम हैं.

सीएम शिवराज सिंह चौहान

अनुगूंज-2021 कार्यक्रम का होगा शुभारंभ

स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा अनुगूंज-2021 का आयोजन 15 एवं 16 मार्च को किया जाएगा. स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) इन्दर सिंह परमार कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे. कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री आज करेंगे. दोनों दिवस के कार्यक्रम भोपाल के शासकीय सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय में होंगे.

इन्दर सिंह परमार

भय्यू महाराज सुसाइड केस की सुनवाई होगी

इंदौर में भय्यू महाराज सुसाइड केस की आज कोर्ट में सुनवाई होगी. अब तक 24 से ज्यादा गवाहों के बयान दर्ज हो चुके हैं, फिर भी भय्यू महाराज सुसाइड केस की गुत्थी नहीं सुलझी है.

भय्यू महाराज

केंद्रीय गृह मंत्री झारग्राम से करेंगे यात्रा शुरू

पश्चिम बंगाल में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज भगवान बिरसा-मुंडा, सिद्धू-कान्हू सम्मान यात्रा झारग्राम से शुरू करेंगे. ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान के सम्मान में यह यात्रा निकाली जाएगी.

गृह मंत्री अमित शाह

तेलंगाना विधानसभा का बजट सत्र होगा शुरू

तेलंगाना में आज से विधानसभा का बजट सत्र शुरू होगा. सत्र की शुरुआत राज्यपाल टी सौंदरराजन के अभिभाषण से होगी. विधानसभा में बजट 18 मार्च को पेश किया जा सकता है.

मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव

श्रीलंका लेजेंड्स और इंग्लैंड लेजेंड्स के बीच मुकाबला

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में आज श्रीलंका लेजेंड्स और इंग्लैंड लेजेंड्स के बीच मुकाबला होगा. रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में यह मुकाबला होगा.

श्रीलंका लेजेंड्स

प्रियंका और निक करेंगे ऑस्कर नामांकन की घोषणा

सेलिब्रिटी कपल प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस आज ऑस्कर नामांकन की घोषणा करेंगे. कपल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर इस बात की जानकारी पिछले दिनों दी थी. नामांकन की घोषणा ग्लोबल लाइव स्क्रीनिंग के माध्यम से की जाएगी.

प्रियंका और निक
Last Updated : Mar 15, 2021, 9:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details