पीएम भगवत गीता का किंडन वर्जन लॉन्च करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज स्वामी चिद्भवानंदजी की भगवत गीता का किंडन वर्जन लॉन्च करेंगे. इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी लोगों को संबोधित भी करेंगे. कार्यक्रम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीएम करेंगे शिव प्रतिमा का अनावरण
महाशिवरात्रि पर्व पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भिंड के रावतपुरा दौरे पर रहेंगे. इस दौरान सीएम शिवराज 85 फीट ऊंची शिव प्रतिमा का अनावरण करेंगे. इस मौके पर राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी मौजदू रहेंगे.
सीएम करेंगे शिव प्रतिमा का अनावरण सिंधिया कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल
राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर के दौरे पर हैं. इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया शहर में आयोजित कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे.
राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया बाबा महाकाल के दर्शन कर सकेंगे दर्शनार्थी
महाकालेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि पर दर्शनार्थियों को बाबा महाकाल के 28 घंटे तक दर्शन होंगे. आज सुबह 6 बजे से दर्शन का सिलसिला शुरू होगा, जो 12 मार्च को सुबह 10 बजे तक चलेगा. इसी दिन साल में एक दिन दोपहर में होने वाली भस्मारती तो होगी, लेकिन पहली बार इसमें दर्शनार्थियों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा.
मौसम में हो सकता है बदलाव
महाशिवरात्रि के महापर्व पर गुरुवार से प्रदेश के मौसम में बदलाव हो सकता है. मौसम केंद्र के पूर्वानुमान के मुताबिक गुरुवार, शुक्रवार को 23 जिलों में कहीं बारिश, कहीं बूंदाबांदी और तेज हवा चल सकती है.
मौसम में हो सकता है बदलाव आज मनाई जाएगी महाशिवरात्रि
आज देश और प्रदेश में महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जा रहा है. इस दौरान शिवालयों में भक्त भगवान शिव के दर्शन करने पहुंचेंगे. ऐसी मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव शंकर की विधिपूर्वक पूजा, मंत्रों का जाप करने से सभी कष्ट दूर ही होते हैं. साथ ही मनोकामनाओं की पूर्ति भी होती है.
आज मनाई जाएगी महाशिवरात्रि महाकुंभ का पहला शाही स्नान आज
महाशिवरात्रि पर आज हरिद्वार महाकुंभ का पहला शाही स्नान है. इस स्नान में सभी 13 अखाडों के लाखों नागा साधु गंगा नदी में डुबकी लगाएंगे. इनके बाद आम श्रद्वालु स्नान करेंगे.
महाकुंभ का पहला शाही स्नान आज भारतीय किसान यूनियन बताएगा आगे के कार्यक्रम
दिल्ली में आज भारतीय किसान यूनियन अपने अगले एजेंडे और कार्यक्रम के बारे में जानकारी देगा. इसमें किसान आंदोलन को कैसे आगे बढ़ाया जाए, इसको लेकर जानकारी दी जाएगी.
भारतीय किसान यूनियन के नेता महिला क्रिकेट सत्र की होगी शुरुआत
भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने अपनी संबंधित इकाईयों को पिछले दिनों सूचित किया था कि महिला घरेलू क्रिकेट सत्र का आरंभ आज से 50 ओवरों के टूर्नामेंट से होगा. टूर्नामेंट छह स्थानों सूरत, राजकोट, जयपुर, इंदौर, चेन्नई और बेंगलुरू में आयोजित किया जाएगा.
महिला क्रिकेट सत्र की होगी शुरुआत फिल्म रूही होगी रिलीज
हॉरर कॉमेडी 'रूही' आज थिएटर में रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म में राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर नजर आने वाले हैं. हार्दिक मेहता फिल्म के निर्देशक हैं. मृगदीप सिंह लांबा फिल्म के लेखक हैं. फिल्म को मैडॉक फिल्म्स और जियो स्टूडियोज ने प्रड्यूस किया है.