ऊना:जिला हरोली उपमंडल के तहत टाहलीवाल औद्योगिक क्षेत्र के बाथड़ी गांव स्थित नामी स्टील उद्योग के प्लांट में बुधवार सुबह स्क्रैप भट्टी में धमाका होने की घटना पेश आई है. हादसे में उद्योग में कार्यरत करीब 9 कामगार घायल हो गए. जिनमें से पांच को नाजुक हालत के चलते पंजाब के लुधियाना स्थित डीएमसी हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है.
रेफर किए गए कामगारों में से एक की हालत ज्यादा खराब बताई जा रही है. आंशिक रूप से घायल हुए अन्य कामगारों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी भी दे दी गई. घटना की सूचना मिलते ही एसएचओ हरोली मनोज कौंडल दलबल सहित मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटना का जायजा लिया.