पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह संकल्प लिये हैं कि प्रदेश के गरीबों को रहने की जमीन का पट्टा देकर भूखण्ड का स्वामी बनाया जायेगा. 'मुख्यमंत्री भू -अधिकार योजना' लॉंच कर हम शीघ्र ही योजना का लाभ अपने गरीब भाई-बहनों को देना प्रारंभ करेंगे.
Breaking Live: प्रदेश के गरीबों को रहने की जमीन का पट्टा देकर भूखण्ड स्वामी बनाया जायेगा- सीएम - upsc topper
11:34 September 25
प्रदेश के गरीबों को रहने की जमीन का पट्टा देकर भूखण्ड स्वामी बनाया जायेगा- सीएम
10:15 September 25
देश में 24 घंटे में 29,616 कोरोना मरीजों की पुष्टि, 290 की मौत
देश में पिछले 24 घंटों में 29,616 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है, जबकि इसी दौरान 28,046 मरीज ठीक होकर अपने घर लौटे हैं. वहीं 290 मरीजों की मौत पिछले 24 घंटे में दर्ज हुई है. रिकवरी दर वर्तमान में 97.78 प्रतिशत है. देश में इस वक्त तक 3,01,442 मरीज इलाजरत हैं, इसके अलावा 3,28,76,319 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं, जबकि 4,46,658 मरीजों की मौत अब तक हो चुकी है. अब तक 84,89,29,160 लोगों को कोरोना टीके की डोज लगाई जा चुकी है, पिछले 24 घंटों में 71,04,051 टीके लगाए गए हैं.
07:10 September 25
शिवराज जी! आप सरकार नहीं चला रहे, बेशर्मी का निरंकुश प्रदर्शन कर रहे- कांग्रेस
शिवराज का किसानों पर फिर वार, रासायनिक खाद के दाम में भारी बढ़ोत्तरी. विधायक खरीदकर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री बने शिवराज ने आपदाओं की मार झेल रहे किसानों को खून के आंसू रूलाने का संकल्प लिया है. शिवराज जी, आप सरकार नहीं चला रहे, बेशर्मी का निरंकुश प्रदर्शन कर रहे हैं. ये तंज एमपी कांग्रेस खाद की मूल्य सूची पोस्ट करते हुए ट्विटर पर लिखी है.
06:30 September 25
मप्र में किसान आत्महत्या फिर शुरू! शिवराज-महाराज की कुर्सी की हवस कई परिवार निगल गई
मप्र में किसान आत्महत्या फिर शुरू! कर्ज से परेशान किसान और उसकी बेटी ने दी जान, किसान कर्ज माफी निगलने वाले शिवराज और ज्योतिरादित्य की कुर्सी हवस के दुष्परिणाम अब किसान आत्महत्या के रूप में सामने आ रहे हैं. शिवराज जी, तुम्हारी कुर्सी हवस कई परिवार निगल गई. 'बेशर्म शवराज'. ये बातें मध्यप्रदेश कांग्रेस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से किये एक पोस्ट में लिखी है.