मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Breaking Live: ग्वालियर में चेन स्नैचरों ने आरक्षक को मारी गोली - कोरोना महामारी की तीसरी लहर

big breaking news
ब्रेकिंग न्यूज

By

Published : Aug 14, 2021, 6:52 AM IST

Updated : Aug 14, 2021, 9:00 PM IST

21:00 August 14

ग्वालियर में चेन स्नैचरों ने आरक्षक को मारी गोली

युवती से चेन छीन रहे थे बाइक सवार बदमाश

आरक्षक अजय प्रताप ने बदमाशों से किया संघर्ष

आरक्षक घायल हालत में अस्पताल में भर्ती

17:40 August 14

जहरीली गैस के रिसाव से हुई 2 लोगों की मौत

भिंड में कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से 2 लोगों की मौत

कुएं में उतरे 2 लोगों की दम घुटने से हुई मौत

कुएं से दोनों के शव शव निकालने का प्रयास जारी

16:09 August 14

ग्वालियर क्रेन हादसे में राज्य सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान

मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख का मिलेगा मुआवजा

मृतकों के एक-एक परिजनों को मिलेगी सरकारी नौकरी

15:06 August 14

मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. टीएन दुबे ने दिया इस्तीफा

अनियमितताओं के आरोपों के बीच कुलपति ने दिया इस्तीफा

मेडिकल यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक को पहले ही हटाया जा चुका है

13:14 August 14

मंत्री उषा ठाकुर की कैलाश विजयवर्गीय को चेतावनी, कानून का पालन सबके लिए जरूरी

नागपंचमी पर बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, उनके बेटे विधायक आकाश विजयवर्गीय व विधायक रमेश मेदोला जबरन महाकाल मंदिर के गर्भ गृह में गये थे, वो भी भस्मारती के पहले, जिस पर वहां के पुजारियों ने नाराजगी जताई थी. अब प्रदेश की पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने महाँकाल मंदिर की घटना पर विजयवर्गीय को नसीहत दी है, उनके वीडियो को ट्वीट करते हुए कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने वीडियो पोस्ट करते किया है.

11:37 August 14

अपने संबोधन में पंडित नेहरू नहीं, बल्कि भारत माता के जयकारे लगाएं कलमनाथः विश्वास सारंग

  • भोपाल। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का बयान
  • पूर्व सीएम कमलनाथ के सम्बोधन पर साधा निशाना
  • इस देश के सभी नागरिक को जश्न मनाने का अधिकार
  • परम्परा निर्वहन भी करना चाहिए
  • कमलनाथ सम्बोधित करें पर संकल्प लें भाषण में राजनीति न हो
  • भाषण में भारत मां का जयकारा करें, नेहरू का जयकारा नहीं
  • 40-45 साल के जीवन मे भारत माता का जयकारा गूंजे, उसके लिए कमलनाथ ने क्या किया
  • नेहरू परिवार का जयकारा लगाया,
  • राजनीति के क्षेत्र में रहे हैं कमलनाथ, बताएं क्या किया देश के लिए अब तक
  • दिग्विजय के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने पर साधा निशाना
  • कमलनाथ से राजनीतिक द्वंदता रखते हैं दिग्विजय सिंह
  • दिग्विजय को बाढ़ और बाढ़ पीड़ितों से मतलब नहीं, सिर्फ राजनीति से मतलब
  • कमलनाथ अध्यक्ष बन सकते हैं तो दिग्विजय 75 साल की उम्र क्यों नहीं बन सकते
  • राहुल गांधी के ट्विटर अकाउंट बैन होने पर साधा निशाना
  • राहुल गांधी ने बचपना किया
  • जिसके साथ घटना हुई, उसको ट्विटर पर डाला, अनाचार किया
  • राहुल गांधी को अपनी गलती पर माफी मांगने चाहिए
  • चांदी की चम्मच मुंह में लेकर पैदा होने वाले माफी कैसे मांगेंगे
  • राहुल गांधी को न कानून से मतलब है न महिलाओं के सम्मान से
  • राहुल की मम्मी सोनिया को सामने आकर माफी मांगनी चाहिए
  • 24 घण्टे 7 दिन वैक्सीन लगेगी
  • दोनों डोज लगेंगे, ऑनलाइन ऑफलाइन लगेंगे
  • बुजुर्गों को उनके घर पर ही दी जाएगी वैक्सीन
  • सीधी भर्ती से रोक हटने पर बोले विश्वास सारंग
  • सीधी भर्ती के भी द्वार खुले हैं
  • जो पद खाली हैं, उनको 20% सीधी भर्ती के माध्यम से भरा जाएगा
  • स्वतंत्रता दिवस पर मध्यप्रदेश में साइबर अटैक की आशंका पर बोले
  • आतंकवादी गतिविधियों को रोकने में सरकार सक्षम हुई है
  • जो कुठाराघात करना चाहते हैं देश की आबो हवा बिगड़ना चाहते हैं,
  • उनको रोकने के लिए अलर्ट जारी किया है
  • दिग्विजय बताएं उनके बेटे ने पजामा क्यों फाड़ा
  • दिग्विजय को दी चुनौती
  • प्रदेश के हिस्ट्रीशीटर मौजूद थे, उनके बारे में बताएं
  • कांग्रेस ने जिनको संरक्षण दिया वो इकट्ठा हुए थे
  • गैंबलिंग की राजनीति अब बेटा भी करने लगा है

10:11 August 14

झंडा लगाते वक्त फायर ब्रिगेड की हाइड्रोलिक क्रेन टूटी, तीन की मौत

ग्वालियर। दमकल विभाग की हाइड्रोलिक मशीन की क्रेन टूटी, फायर ब्रिगेड के 3 कर्मचारियों की मौत, एक चौकीदार घायल, स्वतंत्रता दिवस के लिए भवन पर झंडा लगाने के दौरान हुआ हादसा

10:00 August 14

स्मार्ट सिटी घोटाला! CEO आदित्य सिंह मंत्रालय में अटैच, निगम आयुक्त को मिला प्रभार

भोपाल। प्रदेश के बहुचर्चित स्मार्ट सिटी घोटाले (Smart City Scam) में सरकार ने स्मार्ट सिटी के सीईओ आईएएस अफसर आदित्य सिंह (IAS Aditya Singh) को हटाकर मंत्रालय में बतौर उप सचिव अटैच कर दिया है, घोटाले की वजह से सरकार को करीब 35 करोड़ का नुकसान होने का आरोप है. आदित्य सिंह के हटने के बाद निगम आयुक्त बीएस चौधरी को सीईओ की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है.

08:07 August 14

एमपी में स्वतंत्रता दिवस को लेकर अलर्ट, खुफिया विभाग ने नेटवर्क हैकिंग का बताया खतरा

एमपी में स्वतंत्रता दिवस को लेकर अलर्ट, खुफिया विभाग ने नेटवर्क हैकिंग के खतरे से बचने के लिए आगाह किया है.

08:05 August 14

पोते की मौत से गुस्साए दादा ने की फायरिंग, छह घायल

ग्वालियर में पोते की मौत से गुस्साए दादा ने फायरिंग कर दी, जिसमें छह लोग घायल हो गए हैं, सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उटीला के बंधोली गांव की घटना, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस.

07:39 August 14

शिवराज को पसंद नहीं सवाल, विधानसभा में लागू आपातकाल: कांग्रेस

प्रदेश कांग्रेस ने एक कार्टून ट्विटर पर पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा- शिवराज को पसंद नहीं सवाल, विधानसभा में लागू आपातकाल.

07:14 August 14

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर प्रदेश की जनता को संबोधित करेंगे कमलनाथ

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या के अवसर पर प्रदेश की जनता को संबोधित करेंगे. कमलनाथ के संबोधन का सीधा प्रसारण आज सायं 5 बजे सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म पर किया जाएगा.

06:38 August 14

AIMCET 2021: ऑल इंडिया मीडिया कॉमन एंट्रेंस टेस्ट की ऑनलाइन परीक्षा आज

AIMCET 2021: ऑल इंडिया मीडिया कॉमन एंट्रेंस टेस्ट की ऑनलाइन परीक्षा आज

Last Updated : Aug 14, 2021, 9:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details