मध्यप्रदेश के नवनियुक्त राज्यपाल मंगू भाई छगनभाई पटेल बाबा महाकाल के दर्शन करने उज्जैन पहुंचे हैं, जहां वे बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेंगे.
MP Breaking Live: बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने उज्जैन पहुंचे राज्यपाल मंगू भाई पेटल - दिग्विजय सिंह
11:03 July 10
बाबा महाकाल के दरबार में राज्यपाल मंगू भाई पेटल
10:15 July 10
सीएम शिवराज सिंह ने राज्यपाल से की मुलाकात, रात्रि भोज का दिये न्योता
भोपाल। राजभवन में माननीय राज्यपाल मंगू भाई पटेल से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुलाकात की. साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति तथा इसके रोकथाम के उपायों एवं प्रदेश में किये जा रहे विभिन्न जनहितकारी प्रयासों से अवगत कराया.
09:07 July 10
यूपी चुनाव का एमपी में असर: शाम पांच बजे तक NH-719 बंद
भिण्ड। उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के बढ़पुरा पंचायत चुनाव के चलते नेशनल हाइवे 719 को बंद कर दिया गया है, फूप से उदी तक आवाजाही भी बंद रहेगी. सुबह 08 बजे से शाम 5 बजे तक ये प्रतिबंध जारी रहेगा. इटावा प्रशासन के अनुरोध पर भिंड पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह ने मार्ग बंद कर वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था करने का निर्णय लिया है. उमरी वाया हनुमंतपुरा चौराहे से होकर यात्री जा सकते हैं.
08:51 July 10
पूर्व केंद्रीय मंत्री थावर चंद गहलोत 11 जुलाई को बतौर राज्यपाल लेंगे शपथ
पूर्व केंद्रीय मंत्री थावर चंद गहलोत 11 जुलाई को कर्नाटक के राज्यपाल के रूप में शपथ लेंगे, हाल ही में हुए केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार से पहले उन्होंने इस्तीफा दिया था क्योंकि राष्ट्रपति ने उन्हें कर्नाटक का राज्यपाल नामित किया था. गहलोत मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले से आते हैं. इसके साथ ही मध्यप्रदेश में राज्यसभा की भी एक सीट खाली हो गई है.
06:50 July 10
शिवराज जी! जनता की जेब काटने-डाका डालने का भी एक मंत्रालय बना लो?
मध्यप्रदेश में पेट्रोल 111 रुपये लीटर, पड़ोसी राज्य से 12 रुपये लीटर महंगा है एमपी में पेट्रोल. विधायक खरीद कर मुख्यमंत्री बने शिवराज मध्यप्रदेश में देश का सबसे महंगा डीजल और पेट्रोल बेचकर जनता का तेल निकाल रहे हैं. शिवराज जी, जनता की जेब काटने और डाका डालने का भी एक मंत्रालय बना लो? ये बातें मध्यप्रदेश कांग्रेस ने मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए ट्विटर पर लिखा है.
06:27 July 10
कमाल है! बंगाल की हिंसा 'हिंसा', यूपी की हिंसा 'मास्टरस्ट्रोक'
उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत और ब्लॉक प्रमुख के चुनाव के दौरान हुई हिंसा पर मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर तंज कसा है, उन्होंने लिखा- कमाल है! बंगाल की हिंसा 'हिंसा', यूपी की हिंसा 'मास्टरस्ट्रोक'