भोपाल। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कुछ ही देर में बजट पेश करेंगी. इस बजट से देश के युवाओं को कई उम्मीदें हैं. खासतौर पर युवाओं के लिए रोजगार सबसे बड़ा मुद्दा बना हुआ है. भोपाल के नूतन कॉलेज की छात्राओं से ईटीवी भारत ने इस बारे में बात की.
बजट 2020: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट से प्रदेश के युवाओं की उम्मीदें - Nirmala Sitharaman
थोड़ी देर में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करने वाली हैं. प्रदेश के युवाओं का कहना है कि सरकार शिक्षा के क्षेत्र में ऐसा बजट लेकर आए, जिससे हर वर्ग का युवा अपनी मनपसंद पढ़ाई बिना आर्थिक कठिनाईयों के कर सके.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करनेवाली हैं. इस बजट से देश की जनता को खासी उम्मीदें हैं. फाइनेंशियल ईयर 2015-16 के बाद ये पहला मौका होगा, जब शनिवार को बजट पेश होने जा रहा है. सरकार युवाओं के लिए रोजगार के साधन लाएगी. इसके साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में जहां दिन-ब-दिन कॉलेज की फीस बढ़ती जा रही है, वो चिंताजनक है. इस पर चिंता जताते हुए छात्राओं ने कहा कि सरकार से उम्मीद है कि सरकार युवाओं के लिए शिक्षा के क्षेत्र में ऐसा बजट लेकर आए, जिससे हर वर्ग का युवा अपनी मनपसंद पढ़ाई बिना आर्थिक कठिनाईयों के कर सके.
भोपाल की सरोजनी नायडू महाविद्यालय की छात्राओं से ईटीवी भारत ने बात की. छात्राओं ने बजट से खास उम्मीद जताई है, हालांकि अब देखना होगा कि पिछले 5 सालों में निचले स्तर पर जा पहुंची भारत की अर्थव्यवस्था को उबारने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपने बजट में क्या सौगातें लेकर आती हैं.